लेटेस्ट पावरबैंक 20000 mAh बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है।
इसमें रियल टाइम इन्फॉर्मेशन के लिए डिजिटल डिस्प्ले भी दी गई है।
इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
एक बार की चार्जिंग में इससे चार 5000 mAh बैटरी वाले फोन फुल चार्ज हो सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप ज्यादातर वक्त घर से बाहर रहते हैं और फोन चार्ज करने की परेशानी तंग करती है, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एक्सेसरीज (mobile accessories) बनाने वाली कंपनी Unix ने नया पावरबैंक (power bank) लॉन्च किया है। लेटेस्ट पावरबैंक को कंपनी अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लेकर आई है। हैवी ड्यूटी पावरबैंक फास्ट चार्जिंग (fast charging) को सपोर्ट करती है।
इसे भी जरूर पढ़ें-अब केवल पांच नहीं; पूरे ग्रुप चैट को स्टेटस में मेंशन कर पाएंगे WhatsApp यूजर
यूनिक्स (Unix) के नए पावरबैंक की कैपिसिटी 20,000 mAh है। यह 100W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकता है। UNIX UX-1522 पावरबैंक लैपटॉप, टैबलेट और कई दूसरे डिवाइस के साथ कंम्पेटिबल है। इस पर कंपनी एक साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है। इस पावरबैंक (power bank) की कीमत 4,999 रुपये है। इसे कंपनी की वेबसाइट से ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
UX-1522 में फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ही तीन चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। इसमें सहूलियत के लिए दो टाइप सी इनपुट/आउटपुट पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इससे फायदा ये होगा कि एक साथ तीन डिवाइस आसानी से चार्ज किए जा सकते हैं। कंपनी ने पावरबैंक (power bank) को पावर डिलीवरी टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। यह अडैप्टिव क्विक चार्जिंग फीचर (adaptive quick charging feature) ऑफर करता है, जो खासतौर पर लैपटॉप के लिए डिजाइन किया गया है। टाइप सी-टू-टाइप सी केबल सीमलैस चार्जिंग ऑफर करती है।
रियल टाइम अपडेट देने के लिए इसमें डिजिटल डिस्प्ले (digital display) दी गई है। इसमें चार्जिंग वोल्टेज और बची हुई बैटरी कैपिसिटी के बारे में जानकारी मिलती है। सेफ्टी और एफिशिएंसी सुनिश्चित करने के लिए UX-1522 में स्मार्ट चिप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो ओवरहीटिंग होने से रोकती है। Unix पावरबैंक लिथियम आयन बैटरी (lithium ion battery) से लैस है। कंपनी ने दावा किया है कि एक औसत फोन इससे सिर्फ 20 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। ट्रैवल और डेली यूजेस के लिहाज से डिजाइन किया गया पावरबैंक (power bank) BIS सर्टिफाइड है।