Redmi K80 सीरीज के दो तगड़े स्मार्टफोन लांच, 6500 mAh की बैटरी

K80 और K80 Pro स्मार्टफोन में 2K रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

फोन हार्डवेयर-लेवल आई प्रोटेक्शन से लैस हैं।

रेडमी K80 में 6500mAh की बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Redmi K80 Pro में 6000mA की बैटरी 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। शाओमी (Xiaomi) ने आज अपनी Redmi K80 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन (smartphones) लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी K80 और K80 Pro फोन को पिछली K70 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लेकर आयी है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर (processor) दिया गया है। साथ ही दोनों फोन में पावर के लिए बड़ी बैटरी भी दी गयी है। सीरीज को कंपनी फ्लैगशिप सेगमेंट (flagship segment) में लेकर आयी है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर आ रहा नया फीचर, कब क्या देखना है खुद ही कर सकेंगे तय

K80 और K80 Pro स्मार्टफोन (smartphones) में TCL Huaxing द्वारा विकसित 2K रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें कस्टमाइज्ड M9 ल्यूमिनसेंट मेटेरियल (Customized M9 luminescent material) का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बाकी डिस्प्ले से अलग बना देता है। यह फोन हार्डवेयर-लेवल आई प्रोटेक्शन (hardware-level eye protection) से लैस हैं। परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो दोनों फोन ने क्वालकॉम के चिपसेट के साथ एंट्री ली है। टॉप मॉडल में क्वालकॉम का एकदम नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर (Snapdragon 8 Elite processor) दिया गया है, जो 3nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है।

image 9

वहीं बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर (Snapdragon 8 Gen 3 processor) दिया गया है। रेडमी K80 (smartphones) में 50MP ओमनीविजन OV50 मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP ओमनीविजन OV20B फ्रंट-फेसिंग कैमरा का इस्तेमाल किया गया है। प्रो मॉडल में 50MP मेन सेंसर, हाई- रिजॉल्यूशन 32MP अल्ट्रावाइड सेंसर (ultrawide sensor) और 2.6x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP ISCOELL JN5 टेलीफोटो लेंस के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें भी सेल्फी के लिए 20MP कैमरा सेंसर है।

रेडमी K80 (smartphones) में 6500mAh की बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच किया गया है। Redmi K80 Pro में 6000mA की बैटरी 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग (wireless charging) के साथ है। साथ ही, यह Xiaomi ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास 2.0 से लैस है, जो इसे अतिरिक्त मजबूती प्रदान करता है।