जब भी इंस्टाग्राम पर किसी की स्टोरी देखते हैं, तो व्यू लिस्ट में क्लिक करते ही आपका नाम शो होने लगता है।
आपको स्टोरी देखने से पहले सेटिंग में जाकर फोन को फ्लाइड मोड पर लगाना है।
जिसकी भी स्टोरी देखना चाहते हैं उसकी स्टोरी देख लें और उस व्यक्ति को एक टाइम पीरियड के लिए ब्लॉक कर दें।
टेक्नोलॉजी डेस्क। वर्तमान में Instagram पर बच्चे से लेकर बूढ़े तक रील्स (reels) स्क्रॉल करने के साथ-साथ स्टोरी देखते हुए नजर आते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने किसी करीबी की स्टोरी (story) तो देखना चाहते हैं लेकिन इसके साथ यह भी चाहते हैं कि उसे पता भी ना चले।
इसे भी जरूर पढ़ें-कितने मेंबर हैं ऑनलाइन अब ग्रुप पर ही चल जाएगा पता, आया धांसू फीचर
हम जब भी इंस्टाग्राम (Instagram) पर किसी की स्टोरी (story) देखते हैं, तो व्यू लिस्ट में क्लिक करते ही आपका नाम शो होने लगता है। अगर आप भी किसी व्यक्ति की इंस्टाग्राम स्टोरी देखना चाहते हैं, लेकिन आप यह भी चाहते हैं कि सामने वाले को पता भी ना चले और उनकी स्टोरी व्यू (story view) में आपका नाम भी शो ना हो। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है।
इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम (Instagram) ओपन करें। अब अपने इंस्टाग्राम पेज को रिफ्रेश करें। ऐसा करने से आपको जिसकी स्टोरी देखनी है, उसका नाम ऊपर शो होगा। इसके बाद आपको उस व्यक्ति के अकाउंट पर जाना है, जिसकी स्टोरी आपको देखनी है। यहां आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल (profile) पर रेड सर्किल नजर आएगा। अब सबसे पहले आपको स्टोरी (story) देखने से पहले सेटिंग में जाकर फोन को फ्लाइड मोड (airplane mode) पर लगाना होगा और उसके बाद आप आसानी से उस व्यक्ति की स्टोरी देख सकते हैं।
स्टोरी देखने के तुरंत बाद आपको Instagram ऐप को बंद करना है। वापस सेटिंग में जाकर तुरंत फ्लाइट मोड (flight mode) को ऑफ करना है। इस प्रकार आप स्टोरी भी देख लेंगे और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा। यह ट्रिक उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है, जिनके लिए स्टोरी क्लॉज फ्रेंड ऑप्शन (close friend option) सेट कर सिर्फ उन्हीं के लिए डाली गई है। Instagram Stories फीचर आपको अपनी तस्वीरों, वीडियो या टेक्स्ट आदि को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करने की सुविधा देता है।