Wednesday, April 23, 2025

हैक होने से पहले ऐसे सिग्नल देने लगता है स्मार्टफोन, जरूर रखें नजर

अगर आपका फोन अचानक ओवरहीट करने लगता है, तो संभव है कि बैकग्राउंड में कोई स्पाई ऐप रन कर रहा हो।

आपका फोन धीमा काम कर रहा है या बहुत बार क्रैश हो रहा है, तो सतर्क हो जाने की जरूरत है।

फोन हैक होने पर डेटा का बैकअप ले सकते हैं और डिवाइस को रीसेट कर सकते हैं।

अपने फोन को संदिग्ध सॉफ्टवेयर से स्कैन करने के लिए किसी सिक्योरिटी ऐप का इस्तेमाल करें।

टेक्नोलॉजी डेस्क। स्मार्टफोन लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। ऑनलाइन शॉपिंग करने से लेकर खाना मंगाने तक में इसकी जरूरत पड़ती है। फोन ही वह डिवाइस है, जिसमें सारी बैंक डिटेल (bank details) सेव रहती है। हमेशा डर बना रहता है कि कहीं कोई आपका डिवाइस हैक (Smartphone hacking) न कर ले। ऐसे में फोन की सिक्योरिटी (security) और सेफ्टी का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। कुछ ऐसे संकेत होते हैं, जो फोन के हैक (phone hack) होने से पहले मिलना शुरू हो जाते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर कौंन रख रहा आप पर नजर, पता करने के लिए अपनाएं ये तरीका

आपका Smartphone धीमा काम कर रहा है या बहुत बार क्रैश हो रहा है, तो सतर्क हो जाने की जरूरत है। हैकर्स (Hackers) आपके फोन में मौजूद डेटा (data) का गलत तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपके फोन का परफॉर्मेंस धीमा हो सकता है और शटडाउन हो सकता है। अगर आपका फोन अचानक ओवरहीट करने लगता है, तो संभव है कि बैकग्राउंड में कोई स्पाई ऐप (spy app) रन कर रहा हो।

वैसे तो नॉर्मल फोन को यूज करने पर हीटिंग (heating) इश्यू नहीं आता है। लेकिन जब Smartphone में बिना परमिशन ऐप चल रहे होते हैं, तो यह परेशानी वाली बात है। यह फोन के जरिये आपकी जासूसी (phone hack) का भी संकेत हो सकता है। इसके अलावा अचानक से फोन में किसी चीज को ओपन करते ही पॉप-अप और फालतू के विज्ञापन (advertisements) दिखने लग जाये तो समझ लीजिये कि फोन के बैकग्राउंड में कुछ गलत एक्टिविटी हो रही है। अगर कुछ इशारा मिल रहा है तो तुरंत आपको फोन चेक करवाना चाहिए।

image 11

सेफ्टी के लिए आपको बैंकिंग से जुड़े ऐप्स के पासवर्ड तुरंत बदल देने चाहिए और सभी ऐप्स के लिए एक ही पासवर्ड रखने से बचना चाहिए। Smartphone में गैर-जरूरी ऐप हैं, तो उन्हें डिलीट कर देने में ही भलाई है। अगर ऐसा कुछ होता है, तो डेटा का बैकअप ले सकते हैं और डिवाइस को रीसेट कर सकते हैं। अपने फोन को संदिग्ध सॉफ्टवेयर से स्कैन करने के लिए किसी सिक्योरिटी ऐप (security app) का इस्तेमाल करें। ज्यादातर एंटीवायरस प्रोग्राम (antivirus programs) फ्री फोन स्कैन देते हैं।

Agent सहायता
Agent सहायताhttp://agentsahayata.in
Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular