यह भारत का पहले IP69 रेटिंग स्मार्टफोन है, जो 15 हजार रुपये से कम कीमत में आता है।
फोन को रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट के साथ मेनलाइन चैनल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
फोन में कई इनोवेटिव फीचर्स जैसे सोनिकवेव वाटर इंजेक्ट और रेनवाटर स्मार्ट टच दिया गया है।
फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD पैलन दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। Realme 14x 5G को आधिकारिक तौर पर भारत में Realme 14-सीरीज के पहले फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। यह Realme 12x का अपग्रेड है क्योंकि Realme 13x नहीं उतारा गया था। ये हैंडसेट इस सेगमेंट में पहला है मॉडल है जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग के साथ आता है। इसमें मिलिट्री-ग्रेड शॉक-रेसिस्टेंट बॉडी (military-grade shock-resistant body), टफ फोर-कॉर्नर प्रोटेक्शन और स्मार्ट रेनवाटर टच सपोर्ट (rainwater touch support) भी है।
इसे भी जरूर पढ़ें-फोन में कर लें ये सेटिंग, सर्दियों में दस्ताने पहनकर भी आसानी से चला पाएंगे स्मार्टफोन
भारत में Realme 14x की कीमत बेस 6GB + 128GB मॉडल के लिए 14,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। हैंडसेट अब फ्लिपकार्ट और Realme वेबसाइट के जरिए उपलब्ध है। कंपनी 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। फोन को क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है।
Realme 14x में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1604 X 720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 625nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मौजूद है जिसे ARM Mali G57 MC2 GPU के साथ पेयर किया गया है। ग्राहकों को ये हैंडसेट दो मॉडल 6GB + 128GB और 8GB + 128GB में उपलब्ध होगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है। इसमें 10GB तक वर्चुअल RAM सपोर्ट भी है।
Realme का ये स्मार्टफोन Android 14-बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। साथ ही कंपनी Android के दो वर्जन का अपडेट देने का वादा भी कर रही है। फोटोग्राफी के लिए Realme 14x में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP का शूटर है। साथ ही कंपनी के दावे के मुताबिक इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।