इस समय पोस्ट करें Instagram Reel, जमकर आएंगे आएंगे व्यूज और लाइक

Instagram Reel पोस्ट की टाइमिंग पर रील्स के व्यू और लाइक डिपेंड करते हैं।

सही टाइम पर रील्स पोस्ट नहीं करने से उसकी रीच पर असर पड़ सकता है।

सुबह 6 बजे से, 9 बजे, 12 बजे या शाम 3 बजे, 6 बजे रील्स पोस्ट करना सही माना जाता है।

रात 9 बजे और 11 से 12 के बीच रील्स पोस्ट की जा सकती हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क। इंस्टाग्राम पर रील्स (Instagram Reel) अपलोड करने पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसमें सबसे जरूरी है रील पोस्ट करने का सही टाइम होना। रील्स को किस टाइम पर पोस्ट (post) किया जा रहा है उसी पर रील्स के व्यू और लाइक (views and likes) डिपेंड करते हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट (account) पर रीच बढ़ने के चांस ज्यादा होते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-Redmi K80 सीरीज के दो तगड़े स्मार्टफोन लांच, 6500 mAh की बैटरी

इससे आपकी प्रोफाइल (profile) पर अलग-अलग कई यूजर्स विजिट कर पाते हैं। इसके लिए बस आपको नीचे बताई गई टिप्स को फॉलो करना होगा। इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reel) को जिस तरह से सही टाइम पर पोस्ट करना जरूरी है बिलकुल उसी तरह इसमें क्वालिटी (Quality) और कंटिन्यूटी (continuity) भी बेहद जरूरी चीज होती है। इससे आपकी रील्स पर भर भरकर व्यूज आएंगे।

IMG 20241125 WA00031

इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम (algorithm of Instagram) के हिसाब से आपको इंस्टाग्राम अकाउंट (account) पर उस टाइम रील्स पोस्ट करनी चाहिए जब आपके ज्यादा फॉलोअर्स (followers) एक्टिव रहते हैं। अब सही टाइम क्या है ये पता करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम के Insights/Professional Dashboard सेक्शन को चेक करना होगा। यहां पर एक्टिव यूजर्स (active users) का टाइमिंग शो हो जाती है। इसके अलावा आपको अकाउंट की कई डिटेल्स शो हो जाएगी, कौन-सी रील, फोटो पोस्ट (photo post) को ज्यादा पसंद किया गया है उसकी टेबल शो हो जाती है। जब आपका अकाउंट क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट होगा तभी आप ये सब डिटेल्स देख सकते हैं।

नोट कर लें ये टाइम:

इंस्टाग्राम पर रील्स (Instagram Reel) पोस्ट करने के सही टाइम के बारे में सोचते हैं तो समझ ही आता है कि कब पोस्ट करें कब नहीं। इसके लिए जयादातर सुबह 6 बजे से, 9 बजे, 12 बजे या शाम 3 बजे, 6 बजे रील्स पोस्ट करना सही माना जाता है। इसके अलावा अगर आप रात को पोस्ट (post at night) करना चाहते हैं तो रात 9 बजे और 11 से 12 के बीच रील्स (Instagram Reel) पोस्ट की जा सकती हैं। इस टाइम पर ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम चलाते हैं तो इसलिए आपकी रील्स के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचने की संभावना बढ़ जाती है।