इस पर 12 महीने के लिए नो-कॉस्ट-ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा।
इसे केवल 47 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
इसे IP66/68/69 रेटिंग मिली हुई है।
फोन में Wi-Fi 6, USB Type-C port और डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क। Poco X7 Pro 5G को कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है। फोन दो वेरिएंट में आया है। आज लेटेस्ट फोन के लिए पहली सेल (first sale) लाइव हो चुकी है।पहली सेल में ग्राहकों को अच्छे-खासे डिस्काउंट (discounts) भी मिल रहे हैं। जिससे फोन की प्रभावी कीमत काफी कम हो जाएगी।
इसे भी जरूर पढ़ें-इस खास क्वालिटी और तगड़े फीचर्स के साथ लांच हुआ Realme 14 Pro
Poco X7 Pro 5G स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गयी है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा। फोन के 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 26,999 रुपये है, जबकि इसका 12GB+256GB वेरिएंट 28,999 रुपये में आता है। हालांकि, पहली सेल में ऑफर्स के बाद दोनों फोन की प्रभावी कीमत 3000 रुपये तक कम हो जाएगी। इसमें 2000 रुपये के बैंक ऑफर और 1000 रुपये का स्पेशल कूपन डिस्काउंट शामिल है।
इस Poco X7 Pro 5G पर 12 महीने के लिए नो-कॉस्ट-ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। फोन नेबुला ग्रीन, ब्लैक और येलो कलर में पेश किया जाता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.73 इंच की 1.5K एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले दी गई है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स की है। इसे गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 Ultra प्रोसेसर है। जिसे LPDDR5X रैम और यूएफएस 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए Poco X7 Pro 5G फोन में 20MP का सेंसर मिलता है। फोन में 90W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,550mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे केवल 47 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।