अरे वाह! अब कंपनियों के मैसेज पर भी होगा WhatsApp यूजर्स का कंट्रोल

इस नए फीचर से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बढ़ते स्पैमी बिजनेस मैसेज से निपटने में मदद करेगा।

जल्द ही वाट्सऐप यूजर्स को “interested/not interested” और “stop/resume” जैसे विकल्प मिलेंगे।

ये कैटेगरी यूजर्स को मैसेज को रोकने की सुविधा देंगी।

कंपनी जल्द ही इन ऑप्शन/इंटरैक्शन का ग्लोबल लेवल पर टेस्टिंग शुरू करेगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क। वॉट्सऐप (WhatsApp) एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। चाहे फैमिली हो या ऑफिस (office) का कामकाज, यह हर जगह कॉन्टैक्ट करने का साधन बन चुका है। यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स (new features) जोड़ती रहती है। अब कंपनी कथित तौर पर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बढ़ते स्पैमी बिजनेस मैसेज (business messages) से निपटने में मदद करेगा।

इसे भी जरूर पढ़ें-इन आसान ट्रिक्स से निकालें Jio नंबर की कॉल डिटेल्स

यह नया (WhatsApp) फीचर यूजर्स को यह फीडबैक देने की सुविधा देगा कि वे किस प्रकार के मैसेज (messages) हासिल करना चाहते हैं। फिलहाल यूजर्स या तो किसी बिजनेस (business) से सभी मैसेज प्राप्त कर सकते हैं या उन्हें पूरी तरह से ब्लॉक कर सकने की क्षमता रखते हैं। यानि कि यूजर्स को सभी मैसेज (messages) चाहे वे महत्वपूर्ण ऑर्डर अपडेट हों या मार्केटिंग मैसेज (marketing messages) हों ; इनसे वंचित रहना होगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही वाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स को “interested/not interested” और “stop/resume” जैसे विकल्प मिलेंगे, जो पहले केवल बैकएंड में मौजूद थे। इन कैटेगरी में मार्केटिंग (ऑफर्स, नए प्रोडक्ट), यूटिलिटी (ऑर्डर अपडेट, account balance), ऑथेंटिकेशन (one-time passwords) और सर्विस (customer inquiries) शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये कैटेगरी यूजर्स को मैसेज को रोकने की सुविधा देंगी।

image 6

इस (WhatsApp) फीचर के आने के बाद आपके पास सुविधा होगी कि आप अपने ऑर्डर के बारे में नोटिफिकेशन (notifications) हासिल करना चाहते हैं लेकिन ऑफर्स से संबंधित मैसेज नहीं चाहते। मेटा (Meta) ने कथित तौर पर कहा है कि वह इन ऑप्शन/इंटरैक्शन (interactions) का ग्लोबल लेवल पर टेस्टिंग शुरू करेगा।

आपको बता दें इससे पहले जानकारी मिली थी कि WhatsApp जल्द ही वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने वाला फीचर ला रहा है। अब सुनने की स्थिति में न होने पर भी मैसेज पढ़ सकेंगे। यह सुविधा पूरी तरह सुरक्षित होगी और मेटा (Meta) के पास आपकी चैट का एक्सेस नहीं होगा।