यह सिर्फ म्यूचुअल फॉलोवर्स की स्टोरी पर ही काम करेगा।
यह फीचर केवल एक हफ्ते पुरानी एक्सपायर्ड स्टोरी को ही दिखाएगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क। इंस्टाग्राम ( Instagram) पर कई मजेदार फीचर्स (features) हैं जिनका इस्तेमाल दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स (users) करते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम चलाते हैं, तो जल्द आपको एक नया फीचर मिलने वाला है और इस धांसू फीचर की मदद से आप वो काम कर पाएंगे, जिसे अब तक कर पाने की संभावना ही नहीं थी।
इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर बनाएं ऐसी रील्स, चुटकियों में हो जाएगी वायरल
इंस्टाग्राम (Instagram) पर आए इस नए फीचर से आपका एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। यह फीचर खास तौर पर इंस्टाग्राम स्टोरी से जुड़ा है। क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप अपने दोस्त की स्टोरी मिस कर गए हों? अब आपको स्टोरी मिस होने की टेंशन ही नहीं रहेगी क्योंकि इंस्टाग्राम का यह वाला नया फीचर (new feature) आपको एक्सपायर्ड स्टोरी (expired story) भी देखने का शानदार मौका देगा।
वैसे तो इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram story) केवल 24 घंटे तक ही लाइव रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम का नया फीचर पुरानी स्टोरी भी दिखाने में मदद करेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक सेक्शन में आपको एक्सपायर्ड स्टोरी (expired story) देखने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं कि अपकमिंग फीचर कैसे वो काम करेगा, जो अभी तक नहीं हुआ है।
दरअसल इंस्टाग्राम एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है वो भी Story Highlights फीचर के लिए। यह फीचर फॉलोवर्स (followers) की एक्सपायर्ड स्टोरी को दिखाने में आपकी मदद करेगा और स्टोरी ट्रे में आपको पुरानी स्टोरी दिखेगी। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और अभी बहुत कम लोग ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यह फीचर केवल एक हफ्ते पुरानी एक्सपायर्ड स्टोरी (expired story) को ही दिखाएगी।
स्टोरी हाइलाइट्स फीचर (Instagram story highlights feature) की खास बात यह रहेगी कि यह सिर्फ म्यूचुअल फॉलोवर्स (mutual followers) की स्टोरी पर ही काम करेगा। इसके अलावा आपको उन स्टोरी को सेव करना होगा, जिसे आप हाइलाइट्स फीचर (Instagram story highlights feature) के जरिए एक्सपायर्ड होने के बाद भी इंस्टाग्राम पर दिखाना चाहते हैं।