अब WhatsApp पर बार-बार नहीं टाइप करना पड़ेगा मैसेज, बस कर लें ये काम

इस सेटिंग से आपको एक ही मैसेज बार-बार टाइप करके नहीं सेंड करना पड़ेगा।

ये WhatsApp मैसेज भी आपके लिए सेव रहेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप भी बार-बार एक ही मैसेज (message) टाइप करके थक गए हैं तो ये ट्रिक (trick) आपको एक्स्ट्रा टाइपिंग (extra typing) से छुटकारा दिला देगी। इसके लिए बस आपको अपने वॉट्सऐप (WhatsApp) पर ये सेटिंग करनी होगी। इसके बाद आपको एक ही मैसेज को बार-बार टाइप नहीं करना पड़ेगा और वो मैसेज भी आपके लिए सेव रहेगा।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram वीडियो डाउनलोड करने का ये है सबसे आसान तरीका

कई बार वॉट्सऐप (WhatsApp) पर एक ही मैसेज (message) की जरूरत बार-बार पड़ती है। इसमें एड्रेस (address), फुल नेम और ईमेल आईडी (email ID) या और भी कुछ चीजें हैं जिनका यूज बार-बार होता है। ऐसे में बार-बार वॉट्सऐप पर टाइप करने में टाइम और मेहनत दोनों लगते हैं। इससे बचने के लिए आप अपने वॉट्सऐप (WhatsApp) पर एक सेटिंग कर सकते हैं। इस सेटिंग (setting) से आपको एक ही मैसेज बार-बार टाइप करके नहीं सेंड करना पड़ेगा। इस मैसेज के आगे को दो वर्ड लिखते ही आपके सामने पूरी मैसेज लिखा शो हो जाएगा।

images 95

मैसेज (message) बार-बार टाइप करने के झंझट से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए सबसे अपना वॉट्सऐप (WhatsApp) ओपन करें। वॉट्सऐप ओपन करने के बाद किसी की चैट ओपन करें और वो मैसेज लिखें जिसे आप सेव करना चाहते हैं। मैसेज टाइप करने के बाद पूरा मैसेज सलेक्ट कर लें और कॉपी कर दें। टाइप्ड मैसेज (typed message) के नीचे कीबोर्ड में आपको कॉर्नर में एक बॉक्स शो होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको क्लिपबोर्ड (clip board) ऑप्शन शो होगा।

क्लिपबोर्ड (clip board) पर जाने के बाद रिसेंट में आपका मैसेज शो हो जाएगा। इस WhatsApp मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करेंगे तो आपके सामने 3 ऑप्शन खुलेंगे, इन तीनों में से पिन का ऑप्शन सलेक्ट करें। इसके बाद जब भी आप किसी को वो मैसेज भेजना चाहें तो वो आगे के दो वर्ड लिखेंगे तो सजेशन में पूरा मैसेज (message) शो हो जाएगा लेकिन अगर नहीं होता है आपको कॉर्नर में शो हो रहे बॉक्स पर क्लिक करना है यहां पर क्लिप बोर्ड (clip board) पर जाना है यहां पर आपको मैसेज शो होगा और उस पर क्लिक करें और सेंड कर दें।