अब दूसरे ऐप्स पर भी शेयर कर सकेंगे WhatsApp कॉन्टेंट, आ गया धांसू फीचर

वॉट्सऐप यूजर जल्द ही दूसरे ऐप्स पर भी वॉट्सऐप कॉन्टेंट को शेयर कर सकेंगे।

यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में हैं और अभी इसकी बीटा टेस्टिंग चल रही है।

चैट या ग्रुप में रिसीव हुए फोटो और वीडियो को मैन्युअली डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इससे यूजर के वॉट्सऐप चैनल की विजिबिलिटी भी बढ़ेगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क। WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कमाल का फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर (feature) की मदद से आप वॉट्सऐप से दूसरे ऐप्स पर मेसेज भेज सकेंगे। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.20 में इस नए फीचर की जानकारी मिली है। जिसका एक स्क्रीनशॉट (screenshot) भी शेयर किया गया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-इस समय पोस्ट करें Instagram Reel, जमकर आएंगे आएंगे व्यूज और लाइक

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट (screenshot)में आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप बॉटम बार में दूसरे ऐप्स के साथ कॉन्टेंट (content) को शेयर करने का ऑप्शन ऑफर कर रहा है। यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में हैं और अभी इसकी बीटा टेस्टिंग (beta testing) चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp का नया इंटरफेस दूसरे मेटा ऐप्लिकेशन जैसे इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) पर कॉन्टेंट शेयर करने के लिए डेडिकेटेड ऑप्शन देगा। इस इंटीग्रेशन के साथ यूजर इन ऐप के लिए स्टोरी आराम से क्रिएट कर सकेंगे। इसके लिए चैट या ग्रुप में रिसीव हुए फोटो और वीडियो को मैन्युअली डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी मेसेज, फोटो, वीडियो या GIF को सेलेक्ट करने पर यूजर को इन्हें इंस्टा या फेसबुक स्टोरी में भी शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा।

image 1

मेटा ऐप्स (meta apps) को सपोर्ट के अलावा कंपनी शेयरिंग ऑप्शन को दूसरे प्लैटफॉर्म्स के लिए भी ऑफर करने की तैयारी कर रही है। उदारहण के तौर पर फॉरर्वड किया जाने वाला कॉन्टेंट WhatsApp चैनल का कोई अपडेट है, तो ऐप इसके लिए एक यूनीक लिंक जेनरेट कर देगा। इस लिंक को यूजर दूसरे प्लैटफॉर्म्स पर शेयर कर सकेंगे। इससे यूजर के वॉट्सऐप चैनल (WhatsApp channel) की विजिबिलिटी भी बढ़ेगी।

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि WhatsApp X और स्नैपचैट के लिए भी कॉन्टेंट फॉरवर्डिंग सपोर्ट लाने की प्लानिंग कर रहा है। ऐसा होने पर वॉट्सऐप क्रॉस ऐप कॉन्टेंट शेयरिंग का सबसे पसंदीदा प्लैटफॉर्म बन सकता है। WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप नए इंटरफेस में ‘More’ का भी ऑप्शन देगा। ऑप्शन की मदद से यूजर डायरेक्ट इंटीग्रेशन वाले ऐप के अलावा दूसरे ऐप्स पर भी वॉट्सऐप कॉन्टेंट को शेयर कर सकेंगे। WhatsApp का यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन (stable version) को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।