अब Instagram पर शेड्यूल कर सकेंगे messages, आ गया कमाल का फीचर

शेड्यूल मैसेज फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप अपडेट करें।

भारतीय यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

29 दिन तक के लिए मैसेज को शेड्यूल किया जा सकता है।

इंस्टाग्राम पर शेड्यूल किए गए मैसेज को केवल आप ही देख सकेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी है। सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म में नया फीचर जोड़ा गया है, जिसके जरिए डायरेक्ट मैसेज को शेड्यूल (schedule) किया जा सकेगा। इससे मैसेज तय समय पर अपने आप पहुंच जाएगा। यूजर्स को खुद मैसेज सेंड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा उन यूजर्स के बहुत काम आएगी, जो अलग-अलग टाइम जोन में रहते हैं। इससे उनके बीच कम्युनिकेशन (communication) बेहतर होगा।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram वीडियो डाउनलोड करने का ये है सबसे आसान तरीका

इंस्टाग्राम (Instagram) का यह DM शेड्यूलिंग फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होगा, जो जन्मदिन के मैसेज या हवाई अड्डे से लेने के लिए मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं। यह नया फीचर फिलहाल केवल उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाया है। इंस्टाग्राम (Instagram ) पहले इस फीचर को पोस्ट और रील शेड्यूल (reels schedule) करने के लिए रोल आउट कर चुकी है और अब DM शेड्यूलिंग शुरू कर रही है।

मैसेज शेड्यूल (message schedule) करने के लिए जब आप कोई मैसेज टाइप करें, तो send बटन को दबाए रखें और आप मैसेज भेजने के लिए एक तारीख और समय चुन सकते हैं। आप 29 दिन पहले तक मैसेज शेड्यूल (message schedule) कर सकते हैं। जब तक सभी शेड्यूल किए गए मैसेज भेज नहीं दिए जाते, तब तक एक बैनर पर ‘एक्स शेड्यूल्ड मैसेज’ लिखा दिखाई देगा।

image 25

इंस्टाग्राम (Instagram ) पर शेड्यूल किए गए मैसेज को केवल आप ही देख सकेंगे। इसके लिए ‘Scheduled Message’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। साथ ही आपको ये भी बताते चलें कि हाल ही में इंस्टाग्राम ने Trial Reels फीचर को लॉन्च किया था। इस सुविधा को खासतौर पर क्रिएटर्स के लिए लाया गया है। इस सुविधा के माध्यम वे रील साझा करने से पहले जान सकेंगे कि वीडियो प्लेटफॉर्म किस तरह परफॉर्म करने वाली है। इससे मिलने वाले आंकड़ों से यूजर्स यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि रील चलेगी या नहीं।