WhatsApp पर अब अलग-अलग नंबर से कर सकेंगे लॉगिन, आ गया ये गजब का फीचर

आप एक डिवाइस पर अलग-अलग नंबर से अलग-अलग वॉट्सऐप चला सकेंगे।

नए फीचर का फायदा सबसे पहले iOS यूजर को मिलेगा।

लेटेस्ट वॉट्सएप बीटा iOS 25.2.10.70 अपडेट में इस फीचर की झलक देखी गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर हैं तो आपका एक्सपीरियंस शानदार होने वाला है। अब आपको अलग-अलग नंबर से वॉट्सऐप चलाने के लिए अलग-अलग डिवाइस (devices) का यूज नहीं करना पड़ेगा। आप एक ही डिवाइस पर अलग-अलग नंबर से अलग-अलग वॉट्सऐप चला सकेंगे। नए फीचर (feature) का फायदा सबसे पहले iOS यूजर को मिलेगा।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर बनाएं ऐसी रील्स, चुटकियों में हो जाएगी वायरल

वैसे तो अभी इस फीचर (feature) पर फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है। इस फीचर को आने वाले समय में आईफोन यूजर्स के लिए इसे शुरू कर दिया जाएगा। इस फीचर को लेटेस्ट वॉट्सएप बीटा iOS 25.2.10.70 अपडेट में देखा गया है। इसमें यूजर्स को एक ही डिवाइस पर कई सारे WhatsApp अकाउंट पर स्विच कर पाने की सुविधा मिलेगी। जिस तरह आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मल्टीपल अकाउंट मैनेज कर पाते हैं, ठीक वैसे ही आप मल्टीपल वॉट्सऐप अकाउंट (multiple WhatsApp accounts) पर स्विच कर सकेंगे। नए फीचर के जरिए आप एक वॉट्सऐप अकाउंट से डायरेक्ट दूसरे वॉट्सऐप अकाउंट में स्विच कर सकेंगे।

image 22

अक्सर जिन लोगों के पास आईफोन (iPhone) होता है। उन्हें दूसरे फोन की जरूरत पड़ती है। अलग-अलग नंबर यूज करने के लिए अलग डिवाइस का यूज करते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप (WhatsApp) भी दूसरे फोन में ही लॉगिन करना पड़ता है लेकिन कुछ टाइम बाद आप अपने एक ही डिवाइस में अलग-अलग नंबर से वॉट्सऐप चला सकेंगे। इतना ही नहीं इस फीचर के आने के बाद आप कई सारे नंबर्स को एक ही डिवाइस में व्हाट्सएप्प पर मैनेज कर सकेंगे।

फिलहाल तो आपको दूसरे नंबर से वॉट्सऐप मैनेज करने के लिए WhatsApp Business का सहारा लेना पड़ता है लेकिन नया फीचर इसको आसान बना देगा। आपको इसके लिए अलग-अलग डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि WhatsApp Business में आप चैटबॉट यूज कर सकते हैं और चैटबॉट के प्रयोग से अपने बिजनेस के लिए ज्यादा से ज्यादा लीड हासिल कर सकते हैं। उन्हें सही से मैनेज कर सकते हैं।