अब आपको इंडिविजुअल किसी के चैट पर जाकर ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की जरूरत नहीं है।
ग्रुप के नाम के नीचे ऑनलाइन मेंबर की संख्या को देख आसानी से देख सकते हैं।
व्हाट्सएप ऑनलाइन काउंटर सुविधा शुरू कर रहा है, जो कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स लेकर आता रहता है। हाल में वॉट्सऐप के बीटा वर्जन पर एक नया फीचर (new feature) देखा गया है जो कि यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा। वॉटस्ऐप के ऑनलाइन (online) काउंटर वाले इस फीचर के जरिए ग्रुप के कितने मेंबर ऑनलाइन (online) हैं और कितने ऑफलाइन (offline) हैं; यूजर्स को ये पता चल सकेगा।
इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर कौंन रख रहा आप पर नजर, पता करने के लिए अपनाएं ये तरीका
इसके लिए इंडिविजुअल चैट्स में जाकर ऑनलाइन स्टेट्स चेक नहीं करना पड़ेगा। पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सएप (WhatsApp) पर बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं। अब नए फीचर्स की लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है। दरअसल कंपनी ने ग्रुप चैट्स के लिए नया फीचर (new feature) अपडेट किया है। जिसके तहत बहुत आसानी से यह पता लगा पाएंगे कि ग्रुप के कितने मेंबर ऑनलाइन है। इसके लिए अब आपको इंडिविजुअल किसी के चैट पर जाकर ऑनलाइन स्टेटस (online status) चेक करने की जरूरत नहीं है। इसके बारे में पूरी जानकारी आपको ग्रुप में ही मिल जाया करेगी।
हालांकि इस फीचर का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप ऑनलाइन स्टेटस (online status visibility) विजिबिलिटी को ऑन रखेंगे। इसके लिए आपको अपनी (WhatsApp) प्राइवेसी सैटिंग्स चेक करनी चाहिए। यदि आपने ऑनलाइन स्टेटस विजिबिलिटी (online status visibility) को ऑफ रखा है, तो आप इस अपडेट का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
![image 12](https://i0.wp.com/agentsahayata.in/wp-content/uploads/2024/12/image-12.png?resize=400%2C225&ssl=1)
आपको बता दें इससे पहले केवल ग्रुप चैट (group chat) के टॉप बार में ग्रुप मेंबर्स का नाम और करेंट ऐक्टिविटी ही शो होती थी। नए अपडेट में वॉट्सऐप (WhatsApp) ने इसे रिप्लेस कर दिया है, अब आप ये चेक देख सकेंगे कि ग्रुप के कितने मेंबर्स का वॉट्सऐप ओपन है और ऑनलाइन हैं। इस फीचर के अलावा वॉट्सऐप एक और फीचर पर काम कर रहा है। जल्द ही ये मोर फीचर को शुरू करने वाला है इसमें यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म्स से आसानी से कनेक्ट हो सकेंगे। वॉट्सऐप का कंटेंट इंस्टाग्राम-फेसबुक (Instagram-Facebook) ही नहीं दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकेंगे।