अब फेसबुक और Instagram पर खुद ही शेयर हो जाएगा WhatsApp स्टेटस, आया नया फीचर

यूजर्स अभी भी अपने WhatsApp अकाउंट्स को अकाउंट्स सेंटर में नहीं जोड़ने का ऑप्शन चुन सकते हैं।

सिंगल साइन-ऑन के साथ मल्टीपल मेटा ऐप्स में लॉग इन करना आसान हो जायेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क। WhatsApp को जल्द ही मेटा अकाउंट्स सेंटर के साथ एक ऑप्शनल इंटीग्रेशन (optional integration) का बेनिफिट मिलेगा, जिसका उद्देश्य ज्यादा कनेक्टेड एक्सपीरियंस ऑफर करना है। कंपनी ने इसकी घोषणा मंगलवार को की। इससे यूजर्स को अपने WhatsApp स्टेटस को ऑटोमैटिकली दूसरे मेटा प्लेटफॉर्म्स के ऐप्स जैसे Facebook और Instagram पर शेयर करने की अनुमित मिलेगी।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram वीडियो डाउनलोड करने का ये है सबसे आसान तरीका

दावा ये भी किया गया है कि ये सिंगल साइन-ऑन के साथ मल्टीपल मेटा ऐप्स में लॉग इन करना आसान और तेज भी बना देगा। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि वह अपने सोशल मीडिया ऐप्स में ज्यादा यूनिवर्सल फीचर्स इंट्रोड्यूस करेगी और जारी होने पर यूजर्स को बदलावों के बारे में इंफॉर्म भी करेगी। हालांकि, ऑप्शन चुनने से ऐप्स में ज्यादा फीचर्स एक्सेस करने का सीमलेस एक्सपीरिएंस मिलेगा। यूजर्स अपने WhatsApp स्टेटस से अपडेट्स को सीधे Facebook या Instagram Stories पर रीशेयर कर पाएंगे। इससे एक ही पोस्ट को अलग-अलग ऐप्स पर बार – बार पोस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

image 19

ये ऑप्शन ग्लोबली इंट्रोड्यूस किया जाएगा लेकिन इसका पूरा रोलआउट अलग-अलग फेज में किया जाएगा। उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को WhatsApp सेटिंग्स में ऑप्शन दिखाई देगा या यह अकाउंट्स में एक्शन लेते समय, जैसे- दूसरे मेटा प्लेटफॉर्म्स के ऐप्स पर स्टेटस रीशेयर करने की कोशिश करते समय दिखाई देगा। यूजर्स कम स्टेप्स के साथ उनमें वापस लॉग इन कर पाएं इसके लिए अकाउंट्स सेंटर इंटीग्रेशन (Accounts Center integration) तीनों ऐप्स के लिए सिंगल साइन-ऑन भी लाएगा।

कंपनी का कहना है कि वह नए फीचर्स भी रोल आउट करेगी जैसे ऐप्स में एक ही जगह पर अपने अवतार, मेटा एआई स्टिकर (Meta AI stickers) और इमैजिन मी क्रिएशन्स मैनेज करने की एबिलिटी मिलेगी। हालांकि मेटा प्लेटफॉर्म्स इस बात पर जोर दिया है कि प्राइवेसी अभी भी उसकी प्रायोरिटी होगी। कंपनी ने कहा है कि वॉट्सऐप अकाउंट्स मेटा प्लेटफॉर्म्स अकाउंट्स सेंटर से कनेक्ट होने के बाद भी इनके मैसेज और कॉल्स एंड-टू-एंड प्रोटेक्टेड (end-to-end protected) होंगे।