Wednesday, April 23, 2025

अब WhatsApp पर करें ChatGPT का इस्तेमाल, बस इस नंबर से हो जाएगा काम

अब यूजर्स को व्हॉट्सऐप और कॉल पर भी ChatGPT की सुविधाएं मिलेंगी।

इसके लिए 1-800-242-8478 नंबर डॉयल करना होगा या फिर उस पर मैसेज करना होगा।

अभी फिलहाल अमेरिका और कनाडा के यूजर्स को इसका एक्सेस मिलेगा।

WhatsApp पर ChatGPT भी सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप भी चैटजीपीटी इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए ऐप नहीं इंस्टाल करना चाहते तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। अब आप बिना किसी ऐप इंस्टालेशन के ही ChatGPT को इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल अब आपका इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (WhatsApp) ही चैटजीपीटी ऐप का काम करेगा। OpenAI ने अब ChatGPT को दुनिया भर के करोड़ों वॉट्सऐप यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram वीडियो डाउनलोड करने का ये है सबसे आसान तरीका

ओपनएआई ने चैटजीपीटी का सपोर्ट अब WhatsApp पर भी दे दिया है। अगर आप वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक छोटा सा प्रॉसेस (process) फॉलो करना होगा। दरअसल कंपनी की तरफ से एक नंबर शेयर किया गया है जिसे डायल करते ही आप अपने वॉट्सऐप पर ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।

OpenAI की तरफ से एक ऑफिशियल नंबर शेयर किया गया है। यूजर्स 1-800-CHATGPT के जरिए एआई चैटबॉट (AI chatbot) से बातचीत कर पाएंगे। फिलहाल अभी यह नंबर अमेरिकी यूजर्स के लिए है। इस नंबर को डायल करके अमेरिकी यूजर्स हर महीने 15 मिनट की फ्री कॉल कर पाएंगे। बता दें कि WhatsApp पर चैटजीपीटी के जरिए कॉल करने की सुविधा अभी कुछ ही जगहों पर उपलब्ध है। जहां पर यह सर्विस है वहां के यूजर्स इसका फायदा ले सकते हैं।

IMG 20241220 WA0001

कंपनी ने यह भी क्लियर कर दिया है कि अभी चैटजीपीटी के जरिए कॉल करने की यह सुविधा टेस्टिंग फेज में है। बाद में इसे अमेरिका के बाहर भी उपलब्ध कराया जा सकता है। इस नंबर के जरिए फ्लिप और लैंडलाइन से भी कॉल की जा सकती है। OpenAI की तरफ से बताया गया कि अगर यूजर्स WhatsApp पर चैटजीपीटी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए यूजर्स 1-800-242-8478 टाइप करें और फिर इसे अपने कॉन्टैक्ट में सेव कर लें। इसके बाद वॉट्सऐप पर जाकर सेव किए गए नंबर से चैटजीपीटी से बात कर सकते हैं। मेटा की तरफ से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी गई।

Agent सहायता
Agent सहायताhttp://agentsahayata.in
Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular