अभी तक यूजर्स केवल इमेज, वीडियो और GIFs को फॉरवर्ड करते समय ही कस्टम मैसेज जोड़ सकते थे।
अब आप फॉरवर्ड किए गए मैसेजेस को और आसानी से कस्टमाइज कर पाएंगे।
आपको पुराने कैप्शन हटाने या अलग से मैसेज भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आप किसी नए मैसेज में भी कंटेंट के साथ मैसेज जोड़ सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क। व्हाट्सएप (WhatsApp) ने एक नया फीचर लाने की तैयारी कर ली है, जिससे आप फॉरवर्ड किए गए मैसेजेस (forwarded messages) को और आसानी से कस्टमाइज (custom messages) कर पाएंगे। अभी ये फीचर कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर से आप टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट्स (documents) और अन्य चीजों के साथ अपना कस्टम मैसेज (custom messages) जोड़ पाएंगे।
इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram में आया व्हाट्सएप वाला धांसू फीचर, ये काम हो जाएगा आसान
अभी तक यूजर्स केवल इमेज, वीडियो (videos) और GIFs को फॉरवर्ड करते समय ही कस्टम मैसेज जोड़ सकते थे। इसके लिए आपको फाइल फॉरवर्ड करने के बाद मैनुअली (WhatsApp) मैसेज भेजना होता था लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये नया फीचर टेक्स्ट (text), डॉक्यूमेंट्स (documents), वीडियो, लिंक्स और फोटोज के साथ काम करता है। फिलहाल ये फीचर अभी सभी के लिए रोलआउट नहीं हुआ है अभी यह सिर्फ WhatsApp बीटा के एंड्रॉयड 2.24.25.3 वर्जन वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है।
इस (WhatsApp) फीचर की मदद से आप किसी मैसेज को फॉरवर्ड करते समय अगर आप चाहते हैं तो उसमें कुछ एक्स्ट्रा जानकारी या कॉन्टैक्स्ट जोड़ सकते हैं और इससे आपको पुराने कैप्शन हटाने या अलग से मैसेज भेजने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यूजर्स के लिए यह फीचर काफी यूजफुल हो सकता है। फिलहाल, बीटा टेस्टर्स (beta testers) फॉरवर्ड की गई इमेज (forwarded images) के साथ मैसेज जोड़ सकते हैं। यह फीचर सिर्फ फॉरवर्ड किए गए मैसेजेस के लिए नहीं है, बल्कि आप किसी नए मैसेज (new message) में भी कंटेंट के साथ मैसेज जोड़ सकते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो यह फीचर बेहद कमाल का होने वाला है।
(WhatsApp) मैसेज फॉरवर्ड करते समय कस्टम मैसेज (custom messages) जोड़ने का ये फीचर अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इसे रोल आउट किया जाएगा। हाल ही में WhatsApp ने एक नया वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर भी पेश किया है, जिससे यूजर्स वॉइस नोट्स को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब कर सकते हैं।