अब बैंक जाने की जरूरत नहीं, WhatsApp बैंकिंग से हो जाएंगे इतने सारे काम

डिजिटल बैंकिंग ने इस प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है।

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू की है।

व्हाट्सएप चैट बैंकिंग सेवा से 90 से अधिक सुविधाएं मिलती हैं जो 24×7 उपलब्ध हैं।

एक्सिस बैंक भी अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा दे रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। पहले हर छोटे-बड़े बैंकिंग के काम के लिए ब्रांच जाने की आवश्यकता होती थी लेकिन डिजिटल बैंकिंग (digital banking) ने इस प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है। अब तो व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) का भी प्रचलन बढ़ रहा है। जिससे बैंकिंग सेवाएं और भी सुलभ हो गई हैं। अगर आप SBI, ICICI या किसी अन्य बड़े बैंक के ग्राहक हैं, तो व्हाट्सएप बैंकिंग की पूरी जानकारी जानने के लिए यह खबर आपके लिए हैं। आप भविष्य में बैंक ब्रांच (bank branch) जाने से बच सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram वीडियो डाउनलोड करने का ये है सबसे आसान तरीका

SBI ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) सेवा शुरू की है। इसके जरिए ग्राहक बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9022690226 पर ‘Hi’ लिखकर मैसेज भेजें और अगर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो WAREG लिखकर स्पेस देकर खाता संख्या जोड़ें और इसे +917208933148 पर एसएमएस कर दें। रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आप सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

HDFC बैंक की व्हाट्सएप चैट बैंकिंग (WhatsApp Banking) सेवा से 90 से अधिक सुविधाएं मिलती हैं जो 24×7 उपलब्ध हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए 7070022222 नंबर पर ‘Hi’ लिखकर मैसेज भेजें। इसके तुरंत बाद आपकी सेवा एक्टिवेट हो जाएगी। आईसीआईसीआई बैंक 24/7 व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है।

IMG 20241215 WA0007

इस सुविधा (WhatsApp Banking) का लाभ लेने के लिए 8640086400 नंबर को सेव करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘Hi’ लिखकर मैसेज भेजें। इसके जरिए आप आसानी से बैंकिंग कार्य आसानी से कर सकते हैं। अब बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक भी व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए 8433888777 नंबर पर ‘Hi’ लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें। इसके बाद आप बैंकिंग से जुड़ी तमाम सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

एक्सिस बैंक भी अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) की सुविधा दे रहा है। इसमें बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट, वीडियो केवाईसी, डेबिट कार्ड ब्लॉक, फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी सेवाएं शामिल हैं। इस सेवा को चालू करने के लिए 7036165000 नंबर को सेव करें और ‘Hi’ लिखकर मैसेज भेजें।