सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के लिए एक बड़ा फीचर जारी किया गया है।
किशोरों की इस चालाकी को पड़कने के लिए Instagram अब एआई का इस्तेमाल करेगा।
यूजर्स की उम्र 18 साल से कम है, तो यह उन्हें ऑटोमैटिक तौर पर “टीन अकाउंट” में बदल देगा।
इन अकाउंट्स में अधिक सख्त प्राइवेसी सेटिंग्स होती हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क। Meta ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram ) के लिए एक बड़ा फीचर जारी किया है। अब इंस्टाग्राम पर किशोरों (teenagers) की मनमानी नहीं चलेगी। वैसे तो इंस्टाग्राम (Instagram) इस्तेमाल करने की कम-से-कम उम्र 13 साल है लेकिन बच्चे अपनी उम्र के बारे में गलत जानकारी देकर इसे इस्तेमाल करते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-WhatsApp पर आया मजेदार फीचर, अब डबल-टैप करते ही आ जाएगी इमोजी
Instagram अब एआई (AI) का इस्तेमाल करके किशोरों की इस चालाकी को पकड़ेगा। कंपनी के अनुसार अब बच्चे अपनी उम्र को छिपा नहीं पाएंगे। Instagram, विशेष रूप से किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर निगरानी में रहा है और Meta ने इसका जवाब देते हुए एक नया AI टूल “एडल्ट क्लासिफायर” (Adult Classifier) लॉन्च किया है। यूजर्स की वास्तविक उम्र को अधिक सटीकता से वेरिफाई करना ही इस टूल का मुख्य उद्देश्य है।
यह टूल एआई (AI) का इस्तेमाल करके यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों (online activities) और अन्य प्रोफाइल जानकारी का विश्लेषण करता है ताकि उनकी उम्र का अनुमान लगाया जा सके। जैसे कि कौन यूजर्स को फॉलो कर रहा है, वे किस प्रकार के कंटेंट के साथ इंटरैक्ट करते हैं और यहां तक कि दोस्तों के जन्मदिन पोस्ट (birthday posts) जैसे कमेंट्स भी; यह इस तरह के फैक्टर्स को ध्यान में रखता है।
यदि क्लासिफायर (Adult Classifier) को लगता है कि यूजर्स की उम्र 18 साल से कम है, तो यह उन्हें ऑटोमैटिक तौर पर “टीन अकाउंट” (teen account) में बदल देगा। इन अकाउंट्स में अधिक सख्त प्राइवेसी सेटिंग्स (privacy setting) होती हैं, जैसे कि कौन मैसेज कर सकता है और वे किस प्रकार की सामग्री देख सकते हैं, इस पर फिल्टर (filters) लगाया जाता है।
Instagram के नए फीचर से यूजर्स खुद Content Recommendations Reset कर पाएंगे। इंस्टाग्राम पर यह फीचर पूरी दुनिया के लिए एक साथ रोल आउट किया जाएगा और यह इंस्टाग्राम के Explore, Reels, और Feed पेजों पर प्रभावी होगा। इंस्टाग्राम की ओर से बताया गया है कि रिकमेंडेशन (recommendation) रिसेट करते समय आप अपने द्वारा फॉलो किए गए अकाउंट की समीक्षा कर सकते हैं और अपने फॉलोवर्स को हटा भी सकते हैं। आपके इंटरेक्शन के आधार पर आपके इंस्टाग्राम के रिकमेंडेशंस (recommendation), पर्सनलाइज हो जाएंगे।