अब एक ही बार में WhatsApp के सारे कॉन्टैक्ट को कहें Happy Near Year

वॉट्सऐप का ब्रॉडकास्ट फीचर दिखने में ग्रुप जैसा लगता है, लेकिन यह ग्रुप से अलग काम करता है।

आपको एंड्रॉयड फोन में स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद New Broadcast का ऑप्शन मिलेगा।

आईफोन में स्क्रीन के निचले हिस्से में सेटिंग्स आइकन पर टैप करने के बाद Broadcast Message ऑप्शन मिल जाएगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क। WhatsApp का इस्तेमाल हम और आप ही नहीं, दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। आप के दोस्त, रिश्तेदार और ऑफिस में साथ काम करने वाले भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे होंगे। ऐसे में सभी को एक साथ Happy Near Year कहने का मौका है। अगर आप हर एक कॉन्टैक्ट को अलग-अलग मैसेज (messages) टाइप कर भेज रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram वीडियो डाउनलोड करने का ये है सबसे आसान तरीका

दरअसल वॉट्सऐप पर ब्रॉडकास्ट फीचर भी मिलता है। इस फीचर को इस्तेमाल कर WhatsApp के सभी कॉन्टैक्ट को एक ही बार में Happy Near Year कह सकते हैं। ब्रॉडकास्ट मेसेज फीचर WhatsApp ग्रुप से एकदम अलग है, जहां सभी मेंबर्स एक दूसरे के मेसेज देख सकते हैं। ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए कोई मेसेज भेजने पर वह सभी लोगों को पर्सनल चैट में मिलता है और उन्हें पता भी नहीं चलता कि मेसेज ब्रॉडकास्ट लिस्ट (broadcast list) फीचर यूज करते हुए सेंड किया गया है। आपको सबसे पहसे ब्रॉडकास्ट लिस्ट (broadcast list) बनानी होगी और फिर मेसेज सेंड करने का विकल्प मिलेगा।

ऐसे बनाएं ब्रॉडकास्ट लिस्ट:

एंड्रॉइड फोन (Android phone) में WhatsApp ओपेन करते ही आपको स्क्रीन के ऊपर दाहिनी ओर तीन डॉट्स दिखेंगे इन पर टैप करिये; यहीं पर आपको New Broadcast का ऑप्शन मिल जायेगा। अगर आप आईफोन यूज कर रहे हैं तो इसमें स्क्रीन के निचले हिस्से में आपको सेटिंग्स आइकन मिलेगा। इस पर टैप करने के बाद Broadcast Message ऑप्शन मिल जाएगा। इसके अलावा आईफोन पर New List या फिर एंड्रॉइड फोन (Android phone) में मेन्यू से New broadcast विकल्प का चुनाव किया जा सकता है।

image 39

अब उन सभी कॉन्टैक्ट्स को चुनें जिन्हें आप अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट (broadcast list) में शामिल करना चाहते हैं और मेसेज भेजना चाहते हैं। आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट (contact list) में स्क्रॉल करके या सर्च बार में नाम टाइप करके कॉन्टैक्ट्स चुन सकते हैं। एक बार जब आप सभी कॉन्टैक्ट्स चुन लेते हैं तो एंड्रॉइड फोन (Android phone) में स्क्रीन पर दिख रहे हरे रंग के टिक मार्क पर टैप करें। वहीं आईफोन में आप Create पर टैप करें। अब आपकी ब्रॉडकास्ट लिस्ट (broadcast list) बन चुकी है। बस यही से सबको Happy Near Year का मैसेज भेज दें।