यूजर्स इस फीचर के तहत सामान्य कॉन्टैक्ट के साथ-साथ किसी ग्रुप को भी स्टेटस अपडेट में मेंशन कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप स्टोरी में मेंशन करने पर उस व्यक्ति को नोटिफिकेशन मिलता है, जैसे इंस्टाग्राम पर होता है।
इससे खास कॉन्टैक्ट्स के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स को मोडिफाई करने की जरूरत खत्म हो जाती है।
इससे समय की बचत होती है और सभी ग्रुप मेंबर्स को एक साथ पता चल जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क। व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप चैट्स में कम्युनिकेशन को आसान बनाने के लिए एक नया फीचर (new feature) ला रहा है। इसकी मदद से यूजर अपने स्टेटस (status update) में पूरे ग्रुप चैट्स को मेंशन कर पाएंगे। हालांकि यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है लेकिन अब कंपनी इस फीचर का विस्तार करने की योजना बना रही है। भविष्य के अपडेट में यूजर्स इस फीचर के तहत सामान्य कॉन्टैक्ट के साथ-साथ किसी ग्रुप को भी स्टेटस अपडेट में मेंशन कर पाएंगे। इससे बड़े और एक्टिव ग्रुप्स (active groups) में कोऑर्डिनेशन और इंफॉर्मेशन शेयरिंग आसान हो जाएगा।
इसे भी जरूर पढ़ें-Nothing Phone 2A Plus
एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ग्रुप चैट्स को मेंशन करने के फीचर (new feature) पर काम कर रहा है और एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर से यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट (status update) में खास कॉन्टैक्ट्स को डायरेक्टली नोटिफाई कर सकेंगे। इससे उन्हें टारगेटेड ऑडियंस के साथ इंगेज करना आसान हो जाएगा। जब किसी कॉन्टैक्ट को मेंशन किया जाता है, तो उन्हें एक नोटिफिकेशन मिलेगा और उनके चैट में एक मैसेज भी पहुंच जाएगा जिससे उन्हें स्टेटस अपडेट के बारे में पता चल जाएगा।
आपको बता दें कि पहले ग्रुप चैट (group chat) के मेंबर्स को नोटिफाई करने में कुछ सीमाएं थीं। यूजर्स एक स्टेटस अपडेट में केवल पांच कॉन्टैक्ट्स को ही मेंशन कर सकते थे। लेकिन नया WhatsApp फीचर यूजर्स को अपने स्टेटस में पूरे ग्रुप चैट को डायरेक्टली मेंशन करने की सुविधा देता है। यूजर्स सभी मेंबर्स को किसी अनाउंसमेंट, इवेंट या शेयर किए गए कंटेंट के बारे में बताने के लिए ग्रुप चैट (group chat) को मेंशन कर सकते हैं। अभी तक यूजर्स को सभी को पर्सनली मैसेज करने की जरूरत पड़ती थी। इस फीचर के आने से समय की बचत होती है और सभी ग्रुप मेंबर्स को एक साथ पता भी चल जाएगा।
WhatsApp ग्रुप मेंशन से केवल एक ग्रुप को मेंशन करके स्टेटस अपडेट (status update) उसके सभी मेंबर्स के लिए विजिबल हो जाता है। यह सुविधा कम्यूनिकेशन को आसान करती है। इससे यूजर को सभी को अलग-अलग मैसेज करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि इससे सभी को एक ही स्टेटस अपडेट (status update) से बताया जा सकता है।