Noise ने लॉन्च की स्पेशल ब्लूटूथ कॉलिंग वाली दो धांसू स्मार्टवॉच, डिजाइन भी बेहद खास

ColorFit Pro 6 और ColorFit Pro 6 Max को भारत में लॉन्च किया गया है।

इन मॉडल्स में सिंगल चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Noise ColorFit Pro 6 की कीमत 5999 रुपये से शुरू होती है।

ColorFit Pro 6 Max वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7499 रुपये है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Noise ColorFit Pro 6 series को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें दो मॉडल- ColorFit Pro 6 और ColorFit Pro 6 Max शामिल हैं। स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, जेस्चर कंट्रोल्स, ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और सिंगल चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स से लैस हैं। EN2 प्रोसेसर से लैस, नॉइस कलरफिट 6 सीरीज में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपेनियन होने का भी दावा किया गया है जिसके बारे में कहा जाता है कि ये वर्कआउट के दौरान कलेक्ट किए हुए डेटा को एनालाइज करने और इनसाइट देने में सक्षम है।

इसे भी जरूर पढ़ें-इस खास क्वालिटी और तगड़े फीचर्स के साथ लांच हुआ Realme 14 Pro

Noise ColorFit Pro 6 की कीमत ब्रेडेड (विनयार्ड ब्राउन, आर्कटिक ब्लू, प्रिज्मीय मल्टीकलर), मैग्नेटिक (ब्लू और लाइम) और सिलिकॉन (आइवरी गोल्ड, जेट ब्लैक और आइस ब्लू) स्ट्रैप वेरिएंट के लिए 5,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, मेष स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है और ये रोज-गोल्ड लिंक और शैंपेन-गोल्ड लिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

ColorFit Pro 6 Max की कीमत लेदर (ब्राउन टाइटेनियम और कॉपर ब्लैक), मैग्नेटिक (ग्रीन टाइटेनियम और सिग्नेचर ब्राउन) और सिलिकॉन (जेट ब्लैक और ब्लू टाइटेनियम) स्ट्रैप ऑप्शन के लिए 7,499 रुपये है। ये स्मार्टवॉच प्योर टाइटेनियम और क्रोम ब्लैक कलर ऑप्शन में मेटल स्ट्रैप के साथ भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। दोनों मॉडल 22 जनवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं और 27 जनवरी को ब्रांड की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ये 29 जनवरी से अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए भी उपलब्ध होंगे।

image 18

Noise ColorFit Pro 6 में 1.85-इंच (390×450 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है। कंपनी का कहना है कि इसका एआई कंपेनियन फीचर एक हेल्थ कंपेनियन है जो व्यक्ति की लाइफस्टाइल के हिसाब से पर्सनलाइज्ड हेल्थ इनसाइट दे सकता है। ये एक्सरसाइज डेटा के साथ-साथ स्लीप इनसाइट के आधार पर सलाह देता है।