इसमें एक मैग्नेटिक वाइंडिंग फीचर दिया गया है, जो केबल को उलझने नहीं देता है।
इन्हें मेटैलिक फिनिश दिया गया है, जिसकी बदौलत देखने में ये प्रीमियम लगते हैं।
इनमें ओवरचार्ज प्रोटेक्शन और हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
इनकी कीमत 999 रुपये से शुरू हो जाती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। नॉइज (Noise) ने भारत में पावर सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी प्रीमियम GaN (Gallium Nitride) एडाप्टर और मैग्नेटिक टाइप-सी टू सी केबल लेकर आई है। सीमलैस चार्जिंग एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने इस सॉल्यूशन को पेश किया है। नॉइज ने तीन नए एडाप्टर (adapters) लॉन्च किए हैं, जो यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। इनकी कीमत बेहद कम राखी गयी है जो कि मात्र 999 रुपये से शुरू होती है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Motorola Edge 50 Neo पर मिल रही शानदार डील, 9000 रु. कम हुई कीमत
कंपनी ने 30W, 65W और 100W GaN चार्जिंग एडाप्टर (adapters) पेश किए हैं, जो छोटे साइज में फास्ट चार्जिंग (fast charging) स्पीड प्रदान करते हैं। ये डिवाइस को लगभग 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज करने की क्षमता के साथ आते हैं। इनमें ओवरचार्ज प्रोटेक्शन और हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी (heat dissipation technology) का इस्तेमाल किया गया है, जो सेफ्टी के लिए बहुत खास है।
ये चार्जर देखने में प्रीमियम लगे इसलिए इन्हें मेटैलिक फिनिश दिया गया है। नॉइज़ के इन चार्जर के 65W- 100W मॉडल में कन्वर्टिबल प्लग लगे हैं। 30W GaN एडेप्टर (adapters) में 2 USB आउटपुट हैं, जबकि 65W और 100W एडाप्टर में क्रमशः 3 और 4 USB आउटपुट हैं, जो आसान मल्टी-डिवाइस चार्जिंग (multi-device charging) एक्सपीरियंस देते हैं। Noise GaN Charger Features इसे फास्ट, सेफ और एडवांस चार्जिंग सॉल्यूशन बनाते हैं। तो ऐसे में अगर आप एक पावरफुल और ट्रस्टेड चार्जर की तलाश में हैं, तो Noise GaN चार्जर्स आपकी पहली पसंद होनी चाहिए।
नॉइज (Noise) मैग्नेटिक टाइप C टू C केबल 5A पर 100W आउटपुट और 480 Mbps ट्रांसफर स्पीड को सपोर्ट करता है। केबल में एक ब्रेडेड नायलॉन डिजाइन है जो 10,000 मोड़ तक का सामना कर सकता है। इस केबल की लंबाई 1 मीटर है। इसमें एक मैग्नेटिक वाइंडिंग फीचर (magnetic winding feature) दिया गया है, जो केबल को उलझने नहीं देता है। नॉइज पावर सीरीज एक्सेसरीज (Noise Power Series accessories) की कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। इन्हें नॉइज की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।