WhatsApp Business में जल्द नई डार्क और लाइट थीम आने वाली है।
बिजनेस ऐप में लाइट ब्लू कलर को ब्लैक और डार्क थीम में व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है।
WA Business को WhatsApp कर दिया जाएगा।
नई थीम के आने से बिजनेस ऐप को नया डिजाइन मिलेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क। WhatsApp में लाइट और डार्क कलर की थीम मौजूद हैं, जो ऐप को अलग लुक देगी। इन पर कई दिनों से काम चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही रिफ्रेश्ड लाइट (refreshed light) और डार्क थीम (dark theme) लाने वाली है और इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा इसे कुछ बीटा यूजर्स (beta users) के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है।
इसे भी जरूर पढ़ें-सिर्फ एक Instagram Reel से करें लाखों रुपये की कमाई, रेलवे दे रहा मौका
फिलहाल बीटा यूजर्स (beta users) अपडेटेड यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। नई थीम को देखें, तो बिजनेस ऐप (business app) में लाइट ब्लू कलर को ब्लैक और डार्क थीम में व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इंटरफेस को शानदार लुक मिला है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप अपने बिजनेस ऐप (business app) में नई थीम जोड़ने के अलावा नाम में भी बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। WA Business को WhatsApp कर दिया जाएगा।
इसके अलावा, बिजनेस ऐप को WhatsApp Messenger से और भी अलग दिखाने के लिए ब्रांडिंग लोगो (branding logo) नए काले व सफेद रंग को भी दिखाया जाएगा। इससे ऐप को अलग पहचान मिलने के साथ-साथ नई थीम के आने से बिजनेस ऐप को नया डिजाइन भी मिल जाएगा। इससे फायदा ये होगा कि इसके और व्हाट्सएप मैसेंजर (WhatsApp Messenger) के बीच अंतर को साफ पहचानने में मदद मिलेगी। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा रिपोर्ट के अनुसार में गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद बिजनेस ऐप (business app) के बीटा यूजर्स को नया थीम कलर मिल रहा है। इनसे ऐप को नया लुक मिलेगा, जिससे चैटिंग करने में बहुत मजा आएगा। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा।
नए थीम (new theme) का उपयोग करने के लिए WhatsApp के मुख्य स्क्रीन पर ‘3 डॉट मेनू’ पर टैप करें और ‘सेटिंग्स’ (Settings) में जाएं इसके बाद ‘चैट’ विकल्प पर क्लिक करें, जहां आपको थीम बदलने का विकल्प मिलेगा। इसे चुनने से यह नए डिफॉल्ट चैट थीम (default chat theme) को सभी चैट्स पर लागू कर देगा। यह फीचर फिलहाल iOS के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह सभी यूजर्स के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा।