कंपनी ने स्टिकर पैक शेयर करने के लिए एक नए फीचर की शुरुआत की है।
रिसीवर स्टिकर पैक लिंक पर टैप करके इसे अपने हैंडसेट पर डाउनलोड और इंस्टॉल भी कर सकते हैं।
इस फीचर को iOS और Android दोनों ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है।
इसके लिए आपको WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन चलाना होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क। WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। अब कंपनी ने स्टिकर पैक (sticker packs) शेयर करने के लिए एक नए फीचर की शुरुआत की है। इस फीचर को iOS और Android दोनों ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है और इस फीचर (feature) से अब स्टिकर पैक को शेयर करना आसान होगा।
इसे भी जरूर पढ़ें-अब Instagram पर शेड्यूल कर सकेंगे messages, आ गया कमाल का फीचर
WhatsApp ने हाल ही में एक ऐसा फीचर (feature) शुरू किया है, जिससे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर दूसरे यूजर के साथ स्टिकर पैक (sticker packs) शेयर करना बेहद आसान हो गया है। अब यूज़र एक बार में पूरा स्टिकर पैक लिंक के तौर पर भेज सकते हैं। रिसीवर स्टिकर पैक लिंक पर टैप करके इसे अपने हैंडसेट पर डाउनलोड और इंस्टॉल भी कर सकते हैं। ये फीचर फिलहाल उन स्टिकर पैक के साथ काम करता है, जिन्हें WhatsApp के अंदर ब्राउज किया जा सकता है।
अगर आप iOS या Android पर WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन चला रहे हैं, तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने कॉन्टैक्ट के साथ स्टिकर पैक शेयर कर पाएंगे। अगर आपके स्मार्टफोन पर स्टिकर पैक शेयर करने का ऑप्शन मौजूद नहीं है। तो आपको अपने अकाउंट पर फीचर (feature) के इनेबल होने तक का इंतजार आपको करना पड़ सकता है।
जहां आप स्टिकर पैक (sticker packs) शेयर करना चाहते हैं सबसे पहले WhatsApp पर उस चैट को सेलेक्ट करें फिर मैसेज कंपोजर बार (message composer bar) पर जाएँ और स्टिकर बटन पर टैप करें, जो Android पर लेफ्ट साइड में और iOS पर राइट साइड पर मिलता है।इसके बाद स्टिकर टैब पर टैप करें और अपने रिसेंट और फेवरेट स्टिकर्स से आगे स्क्रॉल करें। जब आप उस स्टिकर पैक पर पहुंच जाएं जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, तो स्टिकर पैक (sticker packs) नाम के राइट साइड थ्री-डॉट मेनू पर टैप करें। फिर सेंड पर टैप करें। इसके बाद ग्रीन कलर के सेंड बटन का इस्तेमाल करके स्टिकर पैक का लिंक भेजें।
अगर आपको WhatsApp पर किसी दूसरे यूजर से स्टिकर पैक मिला है, तो आप इसे अपने फोन पर जल्दी से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अपडेट के लिए ऐप स्टोर (App Store) या प्ले स्टोर (Play Store) को चेक करते रहें क्योंकि इस फीचर के यूज के लिए आपको व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन (latest version) चलाना होगा।