Wednesday, April 23, 2025

ChatGPT में आया नया फीचर, वीडियो शेयर करना हुआ आसान

इस फीचर की मदद से एआई चैटबॉट के साथ वीडियो और आवाज में बात करना आसान हो जाएगा।

ऐप में नया फीचर एडवांस्ड वॉइस मोड का हिस्सा है।

अगले हफ्ते लेटेस्ट ऐप वर्जन के जरिए लोग नए फीचर का फायदा उठा सकेंगे।

चैटजीपीटी प्लस प्लान की कीमत लगभग 1700 रुपये प्रति महीना है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में OpenAI लंबी छलांग मारने की कोशिश में है। कंपनी ने ChatGPT मोबाइल ऐप में वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर (screen sharing feature) जारी कर दिया है। इस फीचर की मदद से एआई चैटबॉट के साथ वीडियो (video) और वॉइस में बात करना आसान हो जाएगा। चैटजीपीटी चैटबॉट के साथ बातचीत को ज्यादा आसान बनाने के लिए यह फीचर जारी किया गया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-WhatsApp पर कौंन टाइप कर रहा है अब चल जाएगा पता, आया धांसू फीचर

चैटजीपीटी (ChatGPT) ऐप में इस नए अपडेट के बाद एआई (AI) के साथ रियल टाइम में बात करना काफी शानदार हो जाएगा। ऐप में नया फीचर (feature) एडवांस्ड वॉइस मोड (Advanced Voice Mode) का हिस्सा है। चैट बार पर नीचे बायीं तरफ एक वीडियो (video) आइकन नजर आएगा, जो चैटजीपीटी के साथ वीडियो के जरिए बात करने की सुविधा देगा। स्क्रीन शेयरिंग चालू करने के लिए चैटजीपीटी पर थ्री-डॉट मेन्यू पर जाकर ‘Share Screen’ सेलेक्ट करके आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

image 21

ओपनएआई (OpenAI) ने इस साल मई में यह फीचर शोकेस किया था। हालांकि इसे और बेहतर करने के चक्कर में देर होती चली गई और अब जाकर इस फीचर को रिलीज किया गया है। चैटजीपीटी (ChatGPT) के नए वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर का फायदा चैटजीपीटी टीम के अलावा ज्यादातर चैटजीपीटी प्लस और चैटजीपीटी प्रो यूजर्स को मिलेगा। अगले हफ्ते लेटेस्ट ऐप वर्जन के जरिए ये लोग नए फीचर (new feature) का फायदा उठा सकेंगे।

बता दें कि चैटजीपीटी प्रो प्लान (ChatGPT Pro plan) को 17000 रुपये प्रति महीना की दर पर लॉन्च किया गया था। इस प्लान को विशेष तौर पर प्रोफेशनल्स और रिसर्चर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो डेटा साइंस, प्रोग्रामिंग और लीगल एनालिसिस जैसी फील्ड में काम करते हैं। चैटजीपीटी प्रो (ChatGPT Pro plan) खरीदने वाले ग्राहक ओपनएआई के o1 मॉडल के साथ-साथ o1-मिनी, GPT-4o और एडवांस्ड वॉयस फीचर्स का अनलिमिटेड फायदा उठाने के लिए लगभग 1700 रुपये प्रति महीना खर्च करना होगा।

Agent सहायता
Agent सहायताhttp://agentsahayata.in
Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular