Instagram पर आ रहा नया फीचर, कब क्या देखना है खुद ही कर सकेंगे तय

नया रीसेट फंक्शन डेली कंटेंट क्यूरेशन के बजाय कंप्लीट एल्गोरिथ्म रिफ्रेश के लिए डिजाइन किया गया है।

रीसेट ऑप्शन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा

रीसेट फीचर यूजर्स के पर्सनल डेटा या विज्ञापन प्राथमिकताओं को प्रभावित नहीं करेगा।

इंस्टाग्राम जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। इंस्टाग्राम (Instagram) एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं। इसका यूज लोग अपने फोटो और वीडियो (videos) शेयर करने के लिए करते हैं। कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स (feature) लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं। कंपनी एक नया फीचर ला रही है जिससे इंस्टाग्राम यूजर्स अब जल्द ही अपने रील्स (reels), फीड और एक्सप्लोर पेज (explore page) पर कंटेंट सजेशन्स (content suggestions) को रीसेट कर सकेंगे।

कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है। नया फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम (Instagram) के एल्गोरिथ्म (algorithm) के साथ नए सिरे से शुरुआत करने की सुविधा देता है जब कंटेंट सजेशन्स (content suggestions) अब उनके इंट्रैस्ट से मेल नहीं खाते हैं। एक बार रीसेट होने के बाद ऐप पोस्ट और अकाउंट्स (accounts) के साथ नए इंटरैक्शन के आधार पर यूजर की प्राथमिकताओं को फिर से सीखना शुरू कर देगा।

IMG 20241122 WA0016

रीसेट ऑप्शन मौजूदा टूल को पूरक करता है जो यूजर्स को कंटेंट को “इंटरेस्टेड” (interested) या “नॉट इंटरेस्टेड” (not interested) के रूप में मार्क करके और “हिडन वर्ड्स” (hidden words) फीचर के माध्यम से विशिष्ट शब्दों या वाक्यांशों को फिल्टर करके सिफारिशों को फाइन-ट्यून करने देता है। हालांकि नया रीसेट फंक्शन डेली कंटेंट क्यूरेशन के बजाय कंप्लीट एल्गोरिथ्म रिफ्रेश (algorithm refresh) के लिए डिजाइन किया गया है। इंस्टाग्राम (Instagram) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) इस update को टीनएजर्स के लिए अपनी बढ़े हुए सेफ्टी फीचर्स (safety features) के हिस्से के रूप में फ्रेम करती है।

कंपनी Meta ने हाल ही में सख्त गोपनीयता सेटिंग्स (privacy settings) और कंटेंट फिल्टरिंग के साथ “टीन अकाउंट्स” पेश किए हैं। हालांकि, टेस्टिंग अभी चल रही है। यह फीचर कब आएगा अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इंस्टाग्राम (Instagram) जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकता है। यूजर्स इसे अपनी इंस्टाग्राम सेटिंग्स (Instagram settings) में कंटेंट प्रिफरेंसेस सेक्शन के माध्यम से एक्सेस कर पाएंगे, जहां उन्हें अपनी फॉलोइंग लिस्ट को रिव्यू और update करने का ऑप्शन भी होगा।