NACH Full Form in Hindi: आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की NACH क्या होता है, NACH का फुल फॉर्म क्या होता है और NACH हम अपने बैंक अकाउंट में कैसे एक्टिवेट करवा सकते हैं। NACH करवाने के फायदे क्या होते हैं? इन सब चीजों के बारे में आज हम इस पोस्ट में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं। इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको भी पता चले की NACH लेने के फायदे क्या हैं और कैसे यह आपकी लाइफ स्टाइल को और आसान कैसे बना सकता है।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है की NACH आखिर में होता क्या है और कैसे यह हमारे लिए मददगार साबित कैसे हो सकता है।
NACH फुल फॉर्म इन हिंदी | NACH Full Form in Hindi
NACH का फुल फॉर्म :- (National Automated Clearing House) नैशनल ऑटोमैटिक क्लियरिंग हाउस होता है।
NACH का मतलब क्या है ? | NACH Meaning in Hindi
NACH एक सेंट्रलाइज्ड सिस्टम है जो कि National Payment Corportation of India (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के द्वारा बनाया गया था। ताकि इसकी मदद से हम अपने पेमेंट्स को ऑटोमैटेड कर सके, NACH इलेक्ट्रॉनिक रूप से बैंको के बीच में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है।
सिंपल भाषा में कहें तो यह आपके पैसे को एक बैंक से दूसरे बैंक खाते में आसानी से भेज सकता है, चाहे वह अलग अलग बैंक ही क्यों ना हो इसके लिए सिर्फ आपके पास Bank Account और IFSC Code होना चाहिए।
नोट: भारत सरकार ने 1 अगस्त 2021 से NACH सुविधा को सप्ताह के सभी दिनों में उपलब्ध करवाया है ताकि हम इसकी सर्विसेज को पूरे 24*7*365 दिन इस्तेमाल कर सकें।
पहले NACH के स्थान पर NCS काम करती थी ,यानी की इलेक्ट्रॉनिक क्लियरेंस सर्विस (Electronic Clearence Service) के द्वारा किया जाता था। लेकिन इसमें कुछ कमी के कारण इसकी प्रक्रिया को कंप्लीट करने के लिए इसमे ऑफिस के कर्मचारियों को भी इसमें हाथ बंटाना पड़ता था।
इसलिए NACH यह ऑटोमेटेड सिस्टम ले आया, जिसकी वजह से हम बिना किसी झंझट के अपना ट्रांजेक्शन जल्दी, सुरश्चित और बिना कर्मचारी के कर पाते हैं।
NACH की मदद से हम अपने पेमेंट्स जैसे की Loan, EMI, Bills और अलग प्रकार के पेमेंट्स जिसको NACH के द्वारा ऑटोमैटिक bank account से एक निश्चित दिनांक पर डेबिट करवा सकते हैं।
NACH हमारे पेमेंट्स प्रक्रिया को बहुत ही आसान बनाता है। इसकी मदद से हम बहुत ही आसानी से पेमेंट कर पाते हैं और यह हमारा टाइम की भी बचत करता है और हमें हमेशा बिल्स का ध्यान नहीं रखना पड़ता है समय आने पर बिल्स ऑटोमैटिकली हमारे अकाउंट से जमा हो जाते हैं।
एलआइसी में NACH का इस्तेमाल कैसे होता है?
तो मैं आपको बता दूँ की जैसे ही हम कोई एलआईसी की पॉलिसी लेते है, और अगर उस पॉलिसी में हमें बोनस मिलने वाला होता है तो उसमें हम NACH/NEFT ऐक्टिवेट करवातें है जिसकी मदद से हमारा बोनस का पैसा हमारे सीधे बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।
दूसरा केस यह हो सकता है की अगर आपकी एलआईसी की पॉलिसी मेच्योर होने वाली है या मेच्योर हो गई है तो इस केस में आप मैच्योरिटी का अमाउंट जितना भी बनता है। वो आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है और इस प्रक्रिया के लिए भी NACH/NEFT ऐक्टिवेट करवाना पड़ता है।
NACH के प्रकार | Types of NACH
बेसिकली NACH के दो प्रकार होते हैं, जिसकी मदद से हम फंड को इलेक्ट्रॉनिक्स की मदद से ट्रांसफर कर सकते हैं।
- NACH Debit: इसका इस्तेमाल बड़े बड़े इन्स्टिट्यूट, इन्शुरन्स कंपनी और बैंको के द्वारा किया जाता है ताकि वह लोगों के द्वारा लिए गए Loan, EMI, इन्सुरेंस प्रीमियम और बिल्स को समय पर कस्टमर से कलेक्ट कर सके।
- NACH Credit: इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े कंपनी और फैक्ट्रियों और सरकारी दफ्तरों के द्वारा किया जाता है ताकि वह एक बड़े पैमाने पर पेमेंट कर सके। उदाहरण के लिए कोई बड़ी कंपनी है अगर उसको अपने इम्प्लॉइज को सैलरी देनी होती है तो वह इसकी मदद से सभी लोगों को एक साथ हर महीने उनकी सैलरी एक फिक्स डेट पर पेमेंट कर सकता है। इसके लिए उसको हर एक आदमी के खाते मे अलग अलग पैसे भेजना नहीं पड़ता है।
इसे भी पढे:
NACH के लाभ | Benefit of NACH
अब हम बात करेंगे की NACH इस्तेमाल करने के फायदे क्या क्या है, कैसे या हमारी लाइफ स्टाइल को आसान बना सकता है।
- NACH हमारे ट्रांजेक्शन प्रक्रिया को तेज करता है।
- NACH इस्तेमाल करने की वजह से त्रुटियां कम से कम होने की संभावना रहती है।
- एक ऑटोमेटेड सिस्टम है, जिसकी वजह से हमें पेमेंट के लिए फिजिकली इनवॉल्व नहीं होना पड़ता है।
- सरकार द्वारा दिए जाने वाले पेंशन या कम्पनीज़ के द्वारा दिए जाने वाले सैलरी और डिविडेंड को समय समय पर देने में मदद करता है।
- ग्राहक अपने बिजली बिल फ़ोन बिल, इंश्योरेंस प्रीमियम, लोन की किस्त ऑटोमैटिकली अपने बैंक अकाउंट से कटवा सकता है इसमें हमें तारिक याद रखने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
- NACH सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध होती है, बैंक की छुट्टी होने पर भी हम अपने खाते से बिल और लोन्स कटवा सकते हैं।
- NACH की मदद से बैंक की छुट्टी होने पर भी हमें हमारी सैलरी निश्चित तारीख पर मिल जाती है।
- NACH की मदद से हम घर बैठे किसी भी बैंक से दूसरे बैंको के साथ लेनदेन कर सकते हैं।
- NACH का इस्तेमाल करके लेनदेन करने पर शुल्क भी कम लगता है।
- पहले हमें लेनदेन करने के लिए पासबुक और विड्रॉल फॉर्म की जरूरत पड़ती थी, लेकिन आज हम NACH की मदद से सिर्फ IFSC Code और Bank Account Number के द्वारा लेन देन कर सकते हैं।
NACH का उपयोग कहाँ कहाँ हो सकता है?
NACH का इस्तेमाल हर उस जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ जहाँ हमें पैसों का लेन देन करना हो जैसे की:
- EMI का भुगतान: NACH की मदद से हम अपने Credit Card या Loan का EMI भी ऑटोमैटिकली जमा कर सकते हैं।
- Membership Fees: NACH की मदद से हम अपने जिम या ऑनलाइन OTT Platform का भी पेमेंट आसानी से कर सकते हैं।
- Bill का भुगतान: NACH की मदद से हम अपने पानी, बिजली, टेलीफोन और अन्य प्रकार की बिलों का भी भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
- Salary: बड़ी बड़ी कंपनियां या सरकारी ऑफिस NACH का इस्तेमाल करके अपने इम्प्लॉइज को सैलरी देने में इस्तेमाल करती है।
- Investment: अगर आप किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करते हैं जैसे कि ऐसे SIP, Mutual Fund (म्यूचुअल फंड) या किसी प्रकार का Life Insurance या Term Plan ले रखे है तो आप NACH की मदद से उसका भी भुगतान ऑटोमैटिकली एक दिए हुए दिनांक पर कर सकते हैं।
- Subsidy: NACH की मदद से ही सरकार हमें एलपीजी कनेक्शन का सब्सिडी हर महीने प्रदान करती है।
तो ये थी NACH कि कुछ फायदे जिनको आप अपने डेली के लाइफ स्टाइल में इस्तेमाल करके अपने जीवन को आसान बना सकते हैं।
NACH के लिए अप्लाई कैसे करें? | How to apply for NACH.
अब हम बात करेंगे की अगर आप NACH का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसको Register कैसे कर सकते हैं। इसके लिए मैं आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहा हूँ जीसको आपको ठीक वैसे ही फॉलो करना होगा।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने बैंक के नेट बैंकिंग मैं Log-In करना होगा।
स्टेप 2: अब आपको ये देखना है कि Services का ऑप्शन कहाँ है उस पर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब आपको वहाँ पर e-NACH सेलेक्ट करना होगा।
स्टेप 4: अब आपको e-NACH Registration पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: आप वहाँ आपसे कुछ डिटेल्स मांगे जाएंगे, उनको आपको वहाँ पर भरना होगा।
स्टेप 6: डिटेल भरने के बाद अब आपको Submit Button पर क्लिक करना है।
इतना सब करने के बाद आपका NACH रजिस्टर हो जाएगा और आपको आपके ईमेल और मोबाईल पर कान्फर्मैशन मैसेज भी मिल जाएगा उसके बाद आप इसकी सर्विसेस इस्तेमाल कर सकते है।
इसे भी पढे:
NACH और ECS में क्या अंतर है? | Difference Between NACH and ECS?
NACH | ECS |
---|---|
National Automated Clearing House | Electronic Clearing Services |
इसमें त्रुटि होने की संभावना कम होती है। | इसमें त्रुटि के कारण रिजेक्शन ज्यादा होता है। |
इसमें ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन हो जाते हैं। | इसमें हमें फिज़िकली वेरिफिकेशन करने के लिए फॉर्म भरना पड़ता है। |
इसका इस्तेमाल लगभग सभी प्रकार के पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। | इसका इस्तेमाल कुछ लिमिटेड सर्विस में ही किया जाता था। |
NACH की मदद से हम प्रतिदिन लगभग 25,00,000 से भी अधिक का लेन देन कर सकते हैं। | इसका अब कोई डेटा अवेलेबल नहीं है। |
NACH FULL FORM IN HINDI ECS
सारांश
दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने बात करा की NACH क्या होता है, NACH Full Form in Hindi, इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और NACH इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे। उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए और अगर आपका कोई प्रश्न हैं तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर पूछना। हम आपकी प्रश्नों का उत्तर इसी पोस्ट में देने की पूरी कोशिश करेंगे।
FAQ’s
1. NACH योजना क्या है?
NACH का फुल फॉर्म होता है नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस यह NPCI के द्वारा एक बनायी गयी प्रणाली है जो की पेमेंट्स को इलेक्ट्रॉनिकली एक बैंक से दूसरे बैंक सेव लेनदेन करने में मदद करता है। इसका उपयोग। वेतन, पेंशन, सब्सिडी और सैलरी का भुगतान करने के लिए भी किया जाता है।
2. NACH का मतलब क्या है?
NACH का मतलब होता है नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस।
3. NACH फंड क्या है?
NACH एक एक प्रणाली है जीसको हमें एक बार एक्टिव करना पड़ता है उसके बाद हम अपने फंड को एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
4. बैंको में NACH का क्या अर्थ है?
बैंक में भी NACH का मतलब नेशनल ऑटोमेटेड क्लीरिंगहाउस ही होता है। इसमें भी हम अपने लोन EMI और बाकी प्रकार के Bill का भुगतान कर सकते हैं।
5. NACH मेरे खाते से पैसा क्यों काट रहा है?
NACH आपके खाते से पैसे तभी काटता है जब आप अपने खाते में इसको एक्टिवेट करके रखे होंगे। यानी की अगर आपसे कोई लोन लिया है या किसी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपने NACH एक्टिवेट किया है तभी आपके बैंक अकाउंट से NACH पैसे काटता है और आपके बिल और लोन का दिए हुए दिनांक पर भुगतान कर देता है।
6. मेरे खाते में NACH क्यों क्रेडिट किया जाता है?
NACH के द्वारा आपके खाते में तभी NACH क्रेडिट किया जाता है जब आपको किसी प्रकार की सैलरी, पेंशन या सब्सिडी का भुगतान किसी बैंक या सरकारी ऑफिस या किसी कंपनी के द्वारा किया जाना हो।
7. e- NACH कैसे काम करता है?
जैसे ही हम अपने बैंक अकाउंट में NACH रजिस्टर करते हैं या एक्टिवेट करते हैं तो NACH ऑटोमेशन की प्रक्रिया अपने आप शुरू हो जाती है और दिए गए दिनांक पर या तो आपके बैंक अकाउंट में अमाउंट क्रेडिट होती है या फिर डेबिट होती है।
8. ECS Mandate Debit क्या है?
ECS Mandate Debit का मतलब होता है किसी प्रकार का भुगतान करना। उदाहरण के लिए अगर आपने बैंक से लोन लिया हुआ है तो आप अगर ECS Mandate Debit एक्टिवेट करवातें हैं तो एक फिक्स दिनांक पर आपके बैंक अकाउंट से आपकी लोन की किस्त अपने आप कट जाती है।