Wednesday, April 23, 2025

जरूर जान लें WhatsApp की ये ट्रिक, एक साथ 200 से ज्यादा लोगों को भेज पाएंगे मैसेज

वॉट्सऐप की तरफ से एक साथ केवल 5 लोगों को मैसेज भेजने की परमिशन दी गई है।

इस ट्रिक से एक दो या नहीं बल्कि 200 से ज्यादा लोगों को मैसेज और वीडियो भेज सकते हैं।

वॉट्सऐप ने यूजर्स को Broadcast Lists फीचर की सुविधा दी है।

जब आप इस फीचर का उपयोग करते हैं, तो आपका मैसेज हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से भेजा जाता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। वर्तमान में हम सभी वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में हम सभी ने कभी न कभी एक साथ 05, 10 या 15 लोगों को एक साथ फोटो (photos) या वीडियो (videos) तो जरूर शेयर किया होगा। लेकिन वॉट्सऐप (WhatsApp) की तरफ से एक साथ केवल 5 लोगों को मैसेज (messages) भेजने की परमिशन दी गई है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram में आया व्हाट्सएप वाला धांसू फीचर, ये काम हो जाएगा आसान

अगर आपको 10 लोगों को कुछ शेयर करना है, तो दो बार इस प्रोसेस करना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप एक दो या नहीं बल्कि 200 से ज्यादा लोगों को मैसेज (messages) और वीडियो (videos) भेज सकती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप एक साथ कई लोगों को (WhatsApp) मैसेज सेंड कर सकती हैं।

एक साथ 200 से ज्यादा लोगों को फाइल या मैसेज भेजने के लिए वॉट्सऐप (WhatsApp) ने यूजर्स को Broadcast Lists फीचर (feature) की सुविधा दी है। यह अपडेट आपको बिना ग्रुप बनाए एक साथ 256 लोगों को मैसेज भेजने की सुविधा देता है। नई ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाने के सबसे पहले ऐप खोलें। इसके बाद राइट साइड में दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करें। यहां दिख रहे New Broadcast फीचर (feature) पर क्लिक करें। न्यू ब्रॉडकास्ट (new broadcast list) पर क्लिक कर उन कांटेक्ट को चुनें, जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं। इसकी अधिकतम संख्या 256 है।

image 11

अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि Broadcast List है क्या तो आपको बता दें कि यह एक विशेष सुविधा है जो आपको एक साथ कई लोगों को (WhatsApp) मैसेज भेजने की अनुमति देती है। जब आप इस फीचर (feature) का उपयोग करते हैं, तो आपका मैसेज हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से भेजा जाता है। इसका मतलब है कि हर व्यक्ति को ऐसा लगेगा कि आपने सिर्फ उन्हें ही मैसेज किया है, भले ही आपने एक ही मैसेज कई लोगों को भेजा हो।

Agent सहायता
Agent सहायताhttp://agentsahayata.in
Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular