मोटोरोला के इस फोन का लुक भारत में सितंबर में महीने लॉन्च हुए Razr 50 जैसा है।
मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन की प्री-ऑर्डर 13 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं।
मोटोरोला का यह फोन बेज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
मोटोरोला का यह फोन जापान में 19 दिसंबर को लॉन्च होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क। DOCOMO ने मोटोरोला के नए स्मार्टफोन लॉन्च का एलान कर दिया है। मोटोरोला का यह फोन काफी गजब का है क्योंकि यह फोल्डेबल है, जिसे Motorola Razr 50D नाम से लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला के इस फोन का लुक भारत में सितंबर में महीने लॉन्च हुए Razr 50 जैसा है। इस फोल्डेबल फोन (foldable phone) में क्लेमशेल डिजाइन और बड़ा आउटर डिस्प्ले (outer display) दिया गया है।
इसे भी जरूर पढ़ें-इस आसान सी ट्रिक से निकालें Jio सिम की Call और मैसेज डिटेल
Motorola Razr 50D स्मार्टफोन जापान में 19 दिसंबर को लॉन्च होगा। NTT DOCOMO की वेबसाइट में इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी हैं। मोटोरोला का यह फोन बेज कलर ऑप्शन में मार्केट में लांच होगा। इसके साथ ही इस गजब के फोन को 114,950 जापानी येन (करीब 64,000 रुपये) की कीमत में पेश किया जाएगा।
मोटोरोला के इस फोन Motorola Razr 50D के लिए कंपनी बड़ा दिलचस्प स्कीम भी लॉन्च की है। अगर यूजर्स इस फोन को 23 महीने की ईएमआई 2587 जापानी येन (करीब 1500 रुपये) में खरीदते हैं और फिर फोन को प्रोपर वर्किंग कंडीशन में वापस करते हं तो यूजर्स को यह फोन 59,501 जापानी येन (करीब 33,000 रुपये) का पड़ेगा। अगर यूजर्स फोन को वापस नहीं करना चाहते और अपने पास ही रखना चाहते हैं तो उसके लिए बाकी बचे हुए 55,440 जापानी येन (करीब 31,000 रुपये) का भुगतान भी करना होगा।
मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन की प्री-ऑर्डर 13 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि इस अपकमिंग फोन के लिए दो केस – विगन लेदर फिशिन और ट्रिटेन (हार्ड केस) भी पेश किए जाएंगे। Motorola Razr 50D स्मार्टफोन में 6.9-इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में 3.6-इंच की बड़ी आउटर डिसप्ले दी गई है। मोटोरोला के इस फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी।