Motorola g45 5G स्मार्टफोन पर सेल में मिल रही भारी छूट, हुआ इतना सस्ता

अगर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन किया जाए तो 1000 रुपये की छूट मिलेगी।

Moto g45 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।

फोन प्रॉक्सीमिटी और कंपास जैसी सुविधाओं से भी लैस है।

फोन Qualcomm SD 6s Gen 3 6nm प्रोसेसर पर काम करता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट (Flipkart) की डील में खरीदारी का अच्छा मौका है। सेल (sale) में Motorola g45 5G स्मार्टफोन के बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। ऑफर्स के बाद इसकी प्रभावी कीमत काफी कम हो जाती है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Portronics ने लॉन्च किया दमदार वायरलेस चार्जिंग स्टैंड, कीमत भी बेहद कम

Motorola g45 5G फोन में कीमत के लिहाज से स्पेसिफिकेशन भी अच्छे-खासे ऑफर किए गए हैं। यहां फोन पर मिल रहे ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने वाले हैं। Moto g45 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक फ्लिपकार्ट (Flipkart) एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिलेगा।

अगर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank credit card) से ट्रांजैक्शन किया जाए तो Motorola g45 5G पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी। इस पर 8,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वाइवा मजेंटा कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वाला वेरिएंट भी बिक्री के लिए अवेलेबल है।

image 13

इस फोन Motorola g45 5G में 6.5 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1600 x 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। फोन Qualcomm SD 6s Gen 3 6nm प्रोसेसर पर काम करता है। यह क्वालकॉम का एंट्री लेवल चिपसेट है। फोन में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर मिल रहा है। फोन 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh बैटरी से पावर लेता है। इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP54 की रेटिंग भी मिली हुई है। बड़ी बैटरी होने बावजूद फोन लाइटवेट है।