फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिलेगा।
पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इसे IP52 की रेटिंग मिली हुई है।
इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला (Motorola) हाल ही में एक नया अफोर्डेबल 5G फोन भारतीय यूजर्स के लिए लेकर आया है। लेटेस्ट फोन में 12 5G बैंड का सपोर्ट है। पावर के लिए 5,000 mAh की बैटरी (battery) दी गई है। साथ ही रियर पैनल पर 50MP का कैमरा (camera) सेटअप दिया गया है। आज से इसके लिए पहली सेल लाइव (Moto G35 5G Sale) हो गयी है।
इसे भी जरूर पढ़ें-लांच हुआ Motorola का अमेजिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन, साथ में आई ये दिलचस्प स्कीम
Moto G35 5G Sale सेल में खरीदारी करने वालों ग्राहकों के पास बचत करने का अच्छा मौका है। खरीदार बैंक ऑफर्स के साथ प्रीमियम वीगन लैदर डिजाइन वाले फोन (premium vegan leather design phone) को खरीद पाएंगे। इस पर क्या ऑफर मिल रहे हैं और लेटेस्ट फोन किन खूबियों से लैस है। चलिए इसके बारे में भी पूरी जानकारी आपको बता देते हैं।
Moto G35 5G पहली सेल पर उपलब्ध है। फोन को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा सभी रिटेल पार्टनर्स से खरीद पाएंगे। फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें तीन मिडनाइट ब्लैक, लीफ ग्रीन और गुवावा रेड जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिलेगा। जिससे इसकी प्रभावी कीमत काफी कम हो जाएगी। इस पर EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
फोन Moto G35 5G में 20W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी पावर के लिए दी गई है। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इसे IP52 की रेटिंग मिली हुई है। फोन में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स की पेशकश की गई है। यह तगड़ी साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करते हैं।