नमस्कार मित्रों, आज के इस लेख में हम LIC loan application form के बारे में जानेंगे। मित्रों, आज के समय में लोग, चाहे professional काम करते हो या Personal काम करते हो, किसी भी बड़े काम को पूरा करने के लिए एक बड़े धन की आवश्यकता होती है। उसके लिए बैंक से लोन लेने की कोशिश करते है।
मित्रों लोग लोन लेने के लिए कई वर्षों से LIC को ही चुनते आये है। लेकिन फिर भी काफी लोगों को कई बार LIC से लोन लेने के लिए LIC ऑफिस के बहुत से चक्कर काटने पड़ जाते है। आज के लेख में हम जानेंगे कि LIC से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है और किन किन चरणों को पार करके हम LIC से लोन प्राप्त कर सकते है ताकि लोन लेने के लिए आपको LIC ऑफिस के ज्यादा चक्कर ना काटने पड़ें।
तो चलिए शुरू करते है-
LIC से लोन कैसे ले?
मित्रों यदि आपने LIC से कोई policy ली है और उसपर आप LIC के द्वारा ही लोन लेना चाहते है। तो इसके लिए आपको LIC के ऑफिस जाना होगा और manually LIC loan application form भरकर जमा करना पड़ेगा।
इसके बाद सब कुछ सही रहा तो 8-10 दिनों में आपके पास लोन की रकम आ जायेगी या आपके account मे transfer हो जाएगी।
यह आसन है लेकिन आपको LIC loan application form भरते समय सावधानियां बरतनी होंगी ताकि आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट न हो जाएँ।
इसे भी पढ़े : LIC NEFT Form Online | जाने NEFT Form कहा प्रयोग होता है, और इसे कैसे भरते है
LIC loan application form कैसे भरें
मित्रों जब आप लोन लेने के लिए LIC के ऑफिस जाते है तो आपको एक LIC loan application form दिया जाता है जिसे आपको ध्यान से भरना होता है।
LIC loan application form भरते समय निम्न बातों का ध्यान जरूर रखें।
- Form के ऊपर दायीं और कोने में एक 4 अंकों का नम्बर होता है जिसे Form नंबर 5196 कहते है
- Form पर तारीख लिखते समय ध्यान रखे और सही से लिखे, और लिखी हुई तारीख को काटे नहीं और किसी भी प्रकार की त्रुटि ना करें।
- आपको Branch code डालते समय सावधानी बरतनी है। यह कोड आपको policy के Bond पर मिल जायेगा।
- इसके बाद Policy लिखते समय ध्यान रखे और लिखने के बाद 2-3 बार चेक जरूर करें।
- आप अपनी पसंद का लोन amount भी लोन application पर लिख सकते है।
- इसके अलावा form पर यह जरूर देखे की आपका ब्याज कितना लगेगा और किस समय अवधि पर लगेगा।
- अपना सिग्नेचर करते समय ध्यान रखे और उसे काटे नही।
- अपने विटनेस के हस्ताक्षर अपने पड़ोसियों से करवाकर लेकर जाएँ।
इस प्रकार आप LIC loan application form भर सकते है और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आप application form जमा करवाकर अपनी लोन की रकम को 8-10 कार्यकारी दिनों में ले पाएंगे।
Conclusion
तो आज के लेख में हमने LIC loan application form के बारे में जाना हैै और ये भी जाना की LIC से लोन कैसे लिया जाता है और LIC loan application form कैसे भरा जाता है। यदि आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद आई तो कृपया इसे शेयर करें।
धन्यवाद!
Q. LIC से लोन मिलने में कितना समय लगता है?
Ans. LIC से यदि आप किसी policy के ऊपर लोन ले रहे है तो मात्र 7-8 दिनों में आपके बेंक खाते में लोन की रकम आ जायेगी।
Q. LIC 5196 क्या है?
Ans. LIC 5196 एक लोन application form का नंबर है जो आपको लोन application form के दायीं ओर कोने में नजर आ जायेगा।