Lenovo लाया पावरफुल टैबलेट, मिलेगा AI फीचर्स का मजा

इस टैबलेट में 10200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

इस टैबलेट में Dolby Atmos के साथ 6 Harman Kardon-ट्यून्ड स्पीकर्स भी दिए गए हैं।

यह टैबलेट चीन में कंपनी की वेबसाइट के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Lenovo Yoga Pad Pro AI (2024) को चीन में लॉन्च किया गया है। ये AI फीचर्स के लिए कंपनी का नया टैबलेट है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। Yoga Pad Pro AI (2024) में 12.7-इंच डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक है। इसमें 10,200mAH की बैटरी है जिसे 68W पर चार्ज किया जा सकता है। इसके बारे में कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि ये टैबलेट को 45 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Honor ने लांच किया दमदार प्रोसेसर वाला Honor X9c 5G स्मार्टफोन, देखें कीमत

इसकी बैटरी 10,200mAh की है, जिसे 68W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। Lenovo Yoga Pad Pro AI (2024) की कीमत 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 4,799 (लगभग 55,900 रुपये) रखी गई है। टैबलेट को कंपनी की वेबसाइट पर 12GB + 256GGB वेरिएंट में भी लिस्ट किया गया है, लेकिन कीमत का खुलासा होना बाकी है।

यह टैबलेट चीन में कंपनी की वेबसाइट के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। ये 7 दिसंबर को देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लेनोवो की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि Lenovo Yoga Pad Pro AI (2024) को ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। Yoga Pad Pro AI (2024) को 12.7-इंच (2,944×1,840 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ मार्किट में पेश किया गया है।

image 3

ये टैबलेट कंपनी के ZUXOS स्किन के साथ एंड्रॉयड पर चलता है। इस लेटेस्ट Lenovo Yoga Pad Pro AI (2024) में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। Lenovo Yoga Pad Pro AI (2024) में आपको हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किया गया 6-स्पीकर सेटअप मिलता है। कंपनी की वेबसाइट पर अभी तक टैबलेट की कनेक्टिविटी स्पेसिफिकेशन की लिस्ट नहीं दी गई है। ये लेनोवो के स्टाइलस को भी सपोर्ट करता है, जिसका रिस्पॉन्स रेट 4ms है।