Lava ProWatch V1 स्मार्टवॉच लांच, 110 से ज्यादा प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड्स से है लैस

स्मार्टवॉच यूजर के हार्ट रेट के साथ-साथ स्ट्रेस लेवल और स्लीप साइकल को मॉनिटर करने में मदद करती है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन में असिस्टेड GPS और ब्लूटूथ 5.3 के साथ-साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट शामिल है।

ये वॉच VC9213 PPG सेंसर से लैस है।

ब्लैक मेटल स्ट्रैप वाले ब्लैक नेबुला ऑप्शन की कीमत 2,799 रुपये है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Lava ProWatch V1 को भारत में बीते दिनों लॉन्च किया गया। स्मार्टवॉच Realtek 8773 चिपसेट और 2.5D GPU ‘एनीमेशन इंजन’ द्वारा पावर्ड है। ये VC9213 PPG सेंसर से लैस है। इसके बारे में दावा किया जाता है कि ये प्रिसाइज हेल्थ और वेलनेस मॉनिटरिंग (wellness monitoring) ऑफर करता है जिसमें हार्ट रेट और स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग शामिल हैं। इस वॉच में असिस्टेड GPS और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें-Portronics ने लॉन्च किया दमदार वायरलेस चार्जिंग स्टैंड, कीमत भी बेहद कम

इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Corning Gorilla Glass) 3 प्रोटेक्शन के साथ 1.85-इंच ऑक्टागोनल डिस्प्ले है और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है। भारत में Lava ProWatch V1 की कीमत 2,399 रुपये से शुरू होती है और इसे ब्लूइश रोनिन, मिंट शिनोबी, ब्लैक नेबुला और पीची हिकारी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। रोज़ गोल्ड मेटल स्ट्रैप वाले पीची हिकारी वर्जन की कीमत 2,699 रुपये है, जबकि ब्लैक मेटल स्ट्रैप वाले ब्लैक नेबुला ऑप्शन की कीमत 2,799 रुपये है।

कंपनी के मुताबिक, रोज गोल्ड और ब्लैक मेटल वेरिएंट एडिशनल सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आएंगे। इन पर क्रमशः 24 और 48 घंटे के लिए साल्ट स्प्रे टेस्ट किए गए हैं। स्मार्टवॉच (smartwatch) के सभी वेरिएंट मौजूदा वक्त में देश भर के ऑफलाइन रिटेल आउटलेट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने अभी तक इसकी ऑनलाइन उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। वॉच के साथ दो साल की वारंटी मिलेगी।

image 9

Lava ProWatch V1 में 60Hz रिफ्रेश रेट, 390 x 450 पिक्सल रेजोल्यूशन, 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 1.85-इंच AMOLED ऑक्टागोनल डिस्प्ले है। इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेसेस, रनिंग और योगा सहित 110 से ज्यादा प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड्स के साथ लांच किया गया है। Lava ProWatch V1 में 270mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें असिस्टेड GPS और ब्लूटूथ 5.3 के साथ-साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट शामिल है। ये इनबिल्ट गेम्स और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है।