HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 3,000 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी।
नार्डो ग्रे और लीजेंड कलर में मौजूद फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है।
फोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड लेटेस्ट Funtouch OS 15 पर चलता है।
iQOO 13 में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। iQOO 13 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। फ्लैगशिप फोन (flagship phone) आज दोपहर 12 बजे से अमेजन (Amazon) पर बिक्री के लिए अवेलेबल है। पहली सेल में ग्राहकों के पास जबरदस्त ऑफर्स का लाभ लेने का मौका मिल रहा है। पहली सेल में कई तरह के ऑफर्स (offers) दिए जा रहे हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-90,000 वाली Apple Watch अब मुफ्त में, बस करना होगा ये छोटा सा काम
फोन में एमोलेड डिस्प्ले (AMOLED display) दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 2k है और यह 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। पावर के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी है। ऑफर्स की बात करें तो फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है और यह नार्डो ग्रे और लीजेंड कलर में मौजूद है। वहीं इस फोन के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गयी है।
इसके अलावा HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 3,000 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी। नॉन-वीवो/आईकू डिवाइस पर 3,000 रुपये और वीवो/iQOO डिवाइस पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। फोन में 6.82 इंच का 8T LTPO 2.0 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की रिफ्रेश रेट 144Hz और लोकल पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक है। iQOO 13 में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC है। इसे एड्रेनो 830 GPU के साथ जोड़ा गया है।
iQOO ने फ्लैगशिप डिवाइस को अपने खुद के सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 चिपसेट के साथ भी बंडल किया है। इसका मतलब ये हुआ कि यह 144FPS गेम फ्रेम इंटरपोलेशन और 2K सुपर-रिजॉल्यूशन देता है। iQOO 13 में 6,000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने कहा है कि फोन को सिर्फ 30 मिनट में 1-100 तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50 MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 4x लॉसलेस जूम के साथ 50MP Sony IMX 816 टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।