WhatsApp पर New Year के लिए आ गए मजेदार फीचर, जानें क्या-क्या होगा नया

नए साल की थीम को ध्यान में रखकर नए अवतार स्टिकर्स के साथ एक क्यूरेटेड न्यू ईयर ईव (NYE) स्टिकर पैक भी उपलब्ध कराया गया है।

नए साल के जश्न के लिए आप फेस्टिव बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट लगा सकते हैं।

WhatsApp यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान नए साल की थीम के साथ नए कॉलिंग इफेक्ट का फायदा उठा सकेंगे।

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने त्योहारी माहौल को ध्यान में रखकर नए एनिमेशन और स्टिकर पैक भी पेश किए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क। WhatsApp नए साल से पहले टेक्स्टिंग और कॉलिंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए मजेदार नए फीचर (feature) पेश कर रहा है। इसकी घोषणा कंपनी ने गुरुवार को की। WhatsApp यूजर्स वीडियो कॉल (video call) के दौरान नए साल की थीम के साथ नए कॉलिंग इफेक्ट का फायदा उठा सकेंगे। हालांकि इसका फायदा केवल सीमित समय के लिए मिलेगा।

इसे भी जरूर पढ़ें-डिलीट हो गया जरूरी WhatsApp मैसेज तो ऐसे करें रिकवर

इसके अलावा, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने त्योहारी माहौल को ध्यान में रखकर नए एनिमेशन और स्टिकर पैक भी पेश किए हैं। साथ ही आपको ये भी बता दें कि मेटा के स्वामित्व वाले दूसरे प्लेटफॉर्म यानी इंस्टाग्राम ने हाल ही में 2024 Collage नाम का एक लिमिटेड टाइम फीचर (feature) पेश किया है।

WhatsApp के मुताबिक अब यूजर नए एक्सपीरियंस के साथ वीडियो कॉल (video call) कर सकते हैं और नए साल पर भी कुछ खास करने के लिए फेस्टिव बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट लगा सकते हैं। इसमें नए एनिमेटेड रिएक्शन भी मिलेंगे। जब कोई यूजर चुनिंदा पार्टी इमोजी (emoji) का इस्तेमाल करके किसी मैसेज पर रिएक्शन देंगे तब भेजने वाले और रिसीवर दोनों के लिए एक कंफेट्टी एनिमेशन दिखाई देगा।

image 28

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए नए स्टिकर्स (stickers) भी पेश किए हैं। इसके अलावा नए साल की थीम को ध्यान में रखते हुए नए अवतार स्टिकर्स के साथ एक क्यूरेटेड न्यू ईयर ईव (NYE) स्टिकर पैक भी अब आपको व्हाट्सएप पर मिलेगा। WhatsApp का कहना है कि ये फीचर्स मजेदार और इंटरैक्टिव तरीके से हॉलिडे विश करने का एक शानदार तरीका है।

ये फीचर हाल के हफ्तों में WhatsApp पर शामिल किए गए फीचर्स की लिस्ट में शामिल है। पिछले हफ्ते, कंपनी ने वीडियो कॉल (video call) के लिए कई इफेक्ट पेश किए, जिसमें पपी इयर्स, अंडरवॉटर और कराओके माइक्रोफोन शामिल हैं। अब यूजर टोटल 10 इफेक्ट में से चुन सकते हैं। इसके अलावा, यूजर अब ग्रुप पर भी सबको डिस्टर्ब किए बिना कॉल के लिए चुने हुए पार्टिसिपेंट्स को सेलेक्ट कर सकते हैं।