WhatsApp अब गैलरी में एक नया कैमरा शॉर्टकट लाने जा रहा है।
डबल-टैप करके आप अपने पसंदीदा इमोजी को जल्दी से सेलेक्ट कर सकते हैं।
अब यूजर्स को कॉल लॉग को बेहतर तरीके से मैनेज करने का ऑप्शन मिलेगा।
व्हाट्सएप पर जल्द ही कंपनी Reaction Tray में भी बड़ा बदलाव करने जा रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों लोग करते हैं। पिछले कुछ समय से व्हाट्सएप अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स (new features) लाता जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक नया ‘वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्शन’ (Voice Note Transcription) फीचर शुरू किया है, जो वॉयस नोट्स को टेक्स्ट (voice notes into text) में बदल देता है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर आ रहा नया फीचर, कब क्या देखना है खुद ही कर सकेंगे तय
इसका मतलब है कि अब यूजर्स को वॉयस मैसेज (voice messages) सुनने की बजाय उसे पढ़ सकते हैं। यह फीचर व्हाट्सएप के एन्क्रिप्शन (encryption) के साथ आता है, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी भी सुरक्षित रहती है। इसके अलावा, व्हाट्सएप अब तीन और नए बदलाव करने जा रहा है, जो यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतरीन बना देंगे। इनमें से एक फीचर (feature) तो ऐसा है जिसे खासतौर पर आपका समय बचाने के लिए लाया जायेगा।
कॉल लॉग को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए अब आप कॉल्स को डिलीट भी कर सकते हैं और इसके अलावा हर कॉल की जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp अब गैलरी में एक नया कैमरा शॉर्टकट (camera shortcut feature) लाने जा रहा है, जिससे आप आसानी से कई फोटो और वीडियो एक साथ भेज सकते हैं। हालांकि कैमरा शॉर्टकट फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही मौजूद है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए WhatsApp बीटा 2.24.24.9 अपडेट के साथ आएगा जिससे WhatsApp फोटो और वीडियो एल्बम भेजने के लिए एक नया गैलरी इंटरफेस शुरू किया जा रहा है। यह अपडेट एक नया गैलरी इंटरफेस पेश करता है, जिससे यूजर्स एक साथ कई फोटो और वीडियो सेलेक्ट कर सकते हैं, जिससे एल्बम (albums) भेजने का प्रोसेस सुविधाजनक हो जायेगा।
WhatsApp यूजर्स को इमोजी से रिएक्ट करने में और आसानी देगा। अब डबल-टैप करके आप अपने पसंदीदा इमोजी (emoji) को जल्दी से सेलेक्ट कर सकते हैं। यह सुविधा यूजर्स को रिएक्शन ट्रे से सीधे अपने सबसे ज्यादा बार इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी तक पहुंचने की अनुमति देकर इस प्रोसेस को आसान करेगा। इससे काफी टाइम भी बचेगा। नए अपडेट के बाद यूजर्स डबल-टैप करके Reaction Tray का यूज कर सकेंगे।