यह फीचर मेटा के एक अन्य एप व्हाट्सएप पर लंबे समय से है।
व्हाट्सएप की तरह ही अब इंस्टाग्राम के डीएम में लोकेशन शेयर की जा सकेगी।
आप इंस्टाग्राम पर लोकेशन सिर्फ एक घंटे के लिए ही शेयर कर पाएंगे।
इस फीचर की खासियत है कि इसे केवल चैट के पार्टिसिपेंट्स ही देख सकते हैं और इसे फॉरवर्ड भी नहीं किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। सोशल मीडिया एप Instagram पर एक नया फीचर जारी हुआ
है। आप अब अपनी लाइव लोकेशन (Live location) इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं। मेटा कंपनी हाल ही में व्हाट्सएप के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी नए फीचर इंट्रोड्यूस कर रही है। इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक ऐसा फीचर लाया गया है, जो पहले व्हाट्सएप पर हुआ करता था। Instagram के इस लाइव लोकेशन शेयरिंग (location sharing feature) को डायरेक्ट मैसेज में जोड़ा गया है जो कि स्टीकर पैक के साथ है।
इसे भी जरूर पढ़ें-WhatsApp Business में आ रही नई थीम, ऐप में नए अंदाज में दिखेंगी सभी चैट्स
व्हाट्सएप (WhatsApp) की तरह ही अब इंस्टाग्राम के डीएम में लोकेशन शेयर की जा सकेगी लेकिन आप इंस्टाग्राम पर लोकेशन (location) सिर्फ एक घंटे के लिए ही शेयर कर सकेंगे। Instagram में लाइव लोकेशन (Live location) को स्टीकर और निकनेम के साथ शेयर किया जा सकेगा। इसका मतलब यह हुआ कि आप अपने नाम से अलग कोई निकनेम के साथ लोकेशन दोस्तों के साथ मैसेज के जरिये शेयर कर सकेंगे।
इंस्टाग्राम पर लाइव लोकेशन (live location) के साथ-साथ निकनेम फीचर (nickname feature) भी लॉन्च किया गया है। इस फीचर की मदद से आप अपने दोस्त या किसी खास के चैट को कस्टमाइज करके निकनेम दे सकती हैं। निकनेम देने वाले इस फीचर (nickname feature) का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चैट सेक्शन में जाएं और दोस्त के प्रोफाइल पर क्लिक करें। प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद एक लिस्ट ओपन हो जाएगी, जहां थीम के नीचे आपको निकनेम का ऑप्शन दिखाई देगा। नया फीचर यूजर्स को रियल टाइम लाइव लोकेशन (real-time live location) शेयर करने की सुविधा देता है। इंस्टाग्राम का नया फीचर (Instagram’s new feature) डिफॉल्ट तौर पर बंद रहता है और एक बार क्लिक करने के बाद एक घंटे तक ऑन रहता है।
इंस्टाग्राम (Instagram) पर लोकेशन शेयरिंग फीचर (location sharing feature) का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ऐप को अपडेट करें। अपडेट करने के बाद आप जिसके साथ लोकेशन (location) शेयर करना चाहती हैं, उसका चैट ओपन करें। चैट ओपन करने के बाद टेक्स्ट बार (text bar) के कॉर्नर में प्लस का साइन दिखाई देगा। प्लस साइन को क्लिक करने के बाद लोकेशन और इमेजिन का ऑप्शन आएगा बस आप लोकेशन पर क्लिक करें और चैट में शेयर कर दें।