WhatsApp पर वॉयस मैसेज सुनने का मन नहीं है तो उसे ऐसे पढ़ें, आ गया फीचर

कंपनी ने वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम से नया फीचर पेश किया है।

इस नए फीचर से यूजर्स वॉइस मैसेज को टैक्स्ट में बदल सकेंगे।

इससे पहले वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए मैसेज ड्राफ्ट फीचर पेश किया था।

आपको वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का ऑप्शन मिलेगा, जिसे ऑन-ऑफ किया जा सकता है और भाषा का चयन किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। टेक दिग्गज मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के लिए नया फीचर (feature) लेकर आया है। कंपनी ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम से नया फीचर पेश किया है। इससे यूजर वॉयस मैसेज को टेक्स्ट (voice messages to text) में बदल सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इस नए फीचर से यूजर्स की बातचीत में बाधा नहीं आएगी और वे चैटिंग (chatting) के दौरान कोई दूसरा काम भी कर सकेंगे।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर आ रहा नया फीचर, कब क्या देखना है खुद ही कर सकेंगे तय

WhatsApp का यह नया फीचर (feature) कुछ ही हफ्तों में दुनिया भर के यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा। यह फीचर (feature) पहले कुछ भाषाओं में और बाद में दुनिया भर की भाषाओं में उपलब्ध होगा। WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि दोस्तों और परिवार वालों को वॉयस मैसेज (voice messages) भेजना और भी पर्सनल हो जाता है। कंपनी ने कहा, “अपने प्रियजनों से दूर रहते हुए उनकी आवाज सुन पाना बेहद खास है।

image

हालांकि कई बार आप ऐसी स्थिति और भीड़भाड़ वाली जगह पर होते हैं, जहां आप उस काम को छोड़कर चैट के बीच में ही लंबा वॉयस मैसेज (voice messages) सुन नहीं पाते। ऐसी स्थिति के लिए हम अपने यूजर्स के लिए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट (Voice Message Transcript) पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस पर ही जेनरेट होते हैं, इसलिए कोई दूसरा व्यक्ति, यहां तक ​​कि खुद WhatsApp भी आपके पर्सनल मैसेज (personal messages) को न तो पढ़ सकता है और न ही सुन सकता है।”

नया फीचर ऐसे करेगा काम:

इस फीचर (feature) का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको सेटिंग्स और चैट्स में आना होगा। चैट पर ही आपको वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट (Voice Message Transcript) का ऑप्शन मिलेगा, जिसे ऑन-ऑफ किया जा सकता है और भाषा का चयन किया जा सकता है। व्हाट्सएप्प का कहना है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स (Settings), चैट और वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट में जाना होगा। फिर आप किसी भी वॉयस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करके और पॉप अप होने वाले मेन्यू से ट्रांसक्राइब पर टैप करके वॉयस नोट की ट्रांसक्रिप्ट (Voice Message Transcript) बना सकते हैं।