टेक्नोलॉजी डेस्क। आज के समय में व्हाट्सएप (WhatsApp) लाखों लोगों का चहेता मैसेजिंग ऐप (messaging app) बन गया है। यूजर्स इसका बढ़ चढ़कर उपयोग कर रहे हैं। साथ ही व्हाट्सएप (WhatsApp) ने भी अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतरीन बनाने के लिए समय-समय पर अनोखे फीचर्स (features) और अपडेट लाता रहता है। हालांकि ऐप में कुछ ऐसी खामिया भी हैं, जो कुछ यूजर्स को निराश कर देता है। इन्हीं में से एक इसका मैसेज का रिकवर (recover) न होना।
इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram वीडियो डाउनलोड करने का ये है सबसे आसान तरीका
प्लेटफॉर्म ऐसी कोई सुविधा नहीं देता है, जिससे एक यूजर्स द्वारा डिलीट किया गया मैसेज (message deleted), दूसरा यूजर्स उसे दोबारा पढ़ सके। अगर आप भी इस सुविधा का न मिलने से निराश हैं, तो अब आप खुश हो जाइए क्योंकि हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स & ट्रिक्स (tips & tricks) बता रहे हैं, जिससे आप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर डिलीट किए गए मैसेज को भी दुबारा पढ़ सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
अगर आप एंड्रॉएड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो क्लाउड बैकअप (cloud backup) के जरिए डिलीट हुए मैसेज आसानी से रिकवर कर सकते हैं। व्हाट्सएप (WhatsApp) हर दिन सुबह 2:00 बजे अपने चैट हिस्ट्री का बैकअप लेता है। अगर आपने बैकअप फीचर को एक्टिवेट किया हुआ है, तो आप डिलीट हुए मैसेज को आसानी से वापस पा सकते हैं। इसके अलावा आप एंड्रॉइड के “नोटिफिकेशन लॉग” फीचर (Notification Log feature) से भी डिलीट हुए मैसेज को दोबारा देख सकते है लेकिन फिलहाल यह तभी संभव है जब उस मैसेज का नोटिफिकेशन (notification) आपको मिला हो।
अगर इन तरीकों से भी काम नहीं बनता है तो आप थर्ड-पार्टी डेटा रिकवरी ऐप्स (third-party data recovery apps) का इस्तेमाल कर सकते हैं। “DiskDigger” सहित अन्य थर्ड पार्टी ऐप आपके डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज (internal storage) को स्कैन कर डिलीट हुए मैसेज रिकवर कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से “डिस्कडिगर” ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।