इन आसान ट्रिक्स से निकालें Jio नंबर की कॉल डिटेल्स

प्ले स्टोर एवं गूगल पर एक ऐसा App है जिसकी मदद से आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकते हैं।

My Jio App को डाउनलोड करके आसानी से 30 दिनों की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।

जियो के व्हाट्सएप नंबर +917000770007 के जरिए कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।

यूजर Jio वेबसाइट पर ऑनलाइन Jio कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क। कई बार हमें किसी काम से कॉल डीटेल्स (call details) की जरूरत पड़ती हैं। उस समय हमें कॉल डीटेल्स निकालने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हमें कॉल डिटेल्स (call details) आसानी से नहीं मिलती। इसलिए इस आर्टिकल (article) में हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप घर बैठे किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री (history)/डिटेल्स निकाल सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-WhatsApp पर भी होती है कॉल रिकॉर्ड, यहां जानें आसान सी ट्रिक

यहां हम आपको जियो सिम की कॉल डिटेल (Jio SIM call details) निकालने की ट्रिक बता रहे हैं। जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी जियो सिम (Jio SIM) की कॉल डिटेल (Jio SIM call details) निकाल सकते हैं। इसके लिए सबसे आसान तरीका है कि आप जियो की myjio ऐप में जाएँ। अगर अपने किसी दोस्त की जियो सिम की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो उसका मोबाइल नंबर आपको ऐप में डालना होगा। इसके बाद उस नंबर पर एक OTP आएगा उसको आपको डालना होगा। इसके बाद सारी कॉल डिटेल आपको दिख जाएंगी। हालांकि इस ट्रिक से केवल 180 दिन की ही डिटेल निकाली जा सकती है। वैसे तो पहले कॉल डिटेल निकालना आसाान था लेकिन ऐप अपडेट (app update) होने के बाद इसमें कुछ बदलाव हो गए हैं।

मैसेज के जरिए:

जियो कॉल हिस्ट्री (Jio call history) को आप मैसेज के जरिए नहीं निकाल सकते हैं, लेकिन जियो के व्हाट्सएप नंबर +917000770007 के जरिए कॉल डिटेल्स (call details) निकाल सकते हैं। इसके लिए Hi टाइप कर भेजना होगा। फिर आपको My Account Statement टाइप कर भेजना होगा। अब आपको प्रीपेड और पोस्टपेड के लिए Account Statement का लिंक भेजा जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको My Statement वाले सेक्शन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है और यहां से आप आसानी से कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं।

image 4

जियो केयर नंबर:

एक तरीका और है- जियो केयर नंबर (Jio Care Number)। इस नंबर पर कॉल कर भी जियो कॉल की डिटेल (call details) को निकाल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको 199 पर डायल कर जियो केयर टीम से संपर्क करना होगा। इसके बाद जियो कॉल हिस्ट्री (Jio call history) के लिए निर्देशों का पालन करें। यदि आपके पास जियो का नंबर नहीं है, तो फिर किसी दूसरे नंबर से आप 1800 88 99999 पर डायल कर सकते हैं।

MYjio App:

आप MYjio App की मदद से भी कॉल हिस्ट्री को निकाल सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड और लॉगइन करने के बाद टॉप पर ही ‘मोबाइल’ का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे ‘रिचार्ज ऐंड पेमेंट्स’ (echarge and Payments) में My Statement पर क्लिक करना होगा। यहां पर आप स्टेटमेंट को देख भी सकते हैं। साथ ही, 180 दिनों की कॉल हिस्ट्री को डाउनलोड भी कर सकते हैं।