व्हाट्सएप द्वारा यूजर्स के आस-पास के वातावरण को हटाने के लिए नए बैकग्राउंट भी पेश किए गए हैं।
यह विकल्प WhatsApp पर कैमरा व्यूफ़ाइंडर में गैलरी आइकन के बगल में इमेज वैंड आइकन के रूप में दिखाई देता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए लेटेस्ट अपडेट के साथ कई नए फीचर (features) जारी किए हैं। यह फीचर ऐप के जरिये कैमरा (camera) इस्तेमाल करते समय ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) इफेक्ट और बैकग्राउंड लागू करने का विकल्प पेश करता है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर बनाएं ऐसी रील्स, चुटकियों में हो जाएगी वायरल
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अभी हाल ही में नए डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर (document scanning feature) की भी जानकारी दी थी जिसकी मदद से दूसरों के साथ दस्तावेज़ शेयर करना अब बेहद आसान हो गया है। WhatsApp पर इसे फ़ाइल-शेयरिंग ऑप्शन में जोड़ा गया है। बता दें कि इन फीचर (features) को पहले WhatsApp के बीटा वर्जन में रिलीज किया गया था और अब इन्हें व्यापक रूप से यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है।
WABetaInfo; जो कि फीचर ट्रैकर ऍप है; के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इन फीचर्स को WhatsApp में iOS ऐप वर्जन 24.25.93 के लिए ऐड किया गया है। अब यूजर्स अब AR इफ़ेक्ट का लाभ उठा सकते हैं, जिसे कैमरे के ज़रिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह विकल्प WhatsApp पर कैमरा व्यूफ़ाइंडर (camera viewfinder) में गैलरी आइकन के बगल में इमेज वैंड आइकन (image wand icon) के रूप में दिखाई देता है।
यूजर्स कंफ़ेद्दी, स्टार विंडो, आंसू, अंडरवाटर, स्पार्कल्स और कराओके जैसे AR इफेक्ट लागू कर सकते हैं। व्हाट्सएप द्वारा यूजर्स के आस-पास के वातावरण को हटाने के लिए नए बैकग्राउंट भी पेश किए गए हैं। इसके साथ ही वीडियो के कलर टोन (color tone) को एडजस्ट करने की अनुमति भी मिलती है। बता दें कि कुछ समय पहले ही WhatsApp ने नए साल से पहले टेक्स्टिंग और कॉलिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए मजेदार नए फीचर्स पेश किए थे। व्हाट्सएप यूजर्स वीडियो कॉल (video call) के दौरान नए साल की थीम के साथ नए कॉलिंग एक्सपीरिएंस का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, ऐप ने त्यौहारी माहौल से मेल खाने के लिए नए एनिमेशन और स्टिकर पैक (sticker packs) भी पेश किए थे।