WhatsApp हैक करने और इससे जुडी साइबर क्राइम की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं।
अगर आपको वॉट्सऐप अकाउंट में अनजान कॉन्टैक्ट दिख रहे हैं तो आपका अकाउंट हैक हो गया है।
अगर आपके मोबाइल नंबर में लगातार वेरिफिकेशन कोड मिल रहे हैं, तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट खतरे में हैं।
वॉट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए समय-समय पर पासवर्ड चेंज करते रहें।
टेक्नोलॉजी डेस्क। WhatsApp एक पॉपुलर कम्यूनिकेशन टूल है, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है। मतलब इसके चैट को हैक करना मुश्किल है। इस एन्क्रिप्शन को मैसेज, फोटो और वीडियो को सुरक्षित और गोपनीय रखने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन इसके बावजूद Whatsapp चैट हैक (account hack) हो जाती है। वॉट्सऐप के बढ़ते यूजर्स के साथ-साथ इसे हैक (account hack) करने और इससे जुड़े साइबर क्राइम (cyber crime) की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर भी एडिट कर सकते हैं मैसेज, यहां जानें पूरा तरीका
हैकर्स कई तरह की से वॉट्सऐप अकाउंट (WhatsApp) से यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स चुरा रहे हैं। वॉट्सऐप पर यदि हैकिंग जैसी कुछ एक्टिविटी होती है तो मैसेजिंग ऐप पहले कुछ संकेत देता है। यदि आप संकेत को समझ लें तो आप इस हैकिंग (account hack) से बच सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे यह पता चल सकता है कि वॉट्सऐप अकाउंट हैक (account hack) है या नहीं।
अगर आपको वॉट्सऐप अकाउंट में अनजान कॉन्टैक्ट दिख रहें तो ये एक संकेत है कि आपका WhatsApp अकाउंट हैक हो सकता है। इसके अलावा अगर आपके वॉट्सऐप अकाउंट से किसी अनजान कॉन्टैक्ट के साथ चैट की गई हैं तो यह कन्फर्म है कि अपका अकाउंट हैक (account hack) हो चुका है। अगर आप वॉट्सऐप अकाउंट को लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं तो भी आपका अकाउंट हैक हो सकता है। अगर आपके मोबाइल नंबर में लगातार वेरिफिकेशन कोड (verification code) मिल रहे हैं, तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट खतरे में हैं।
WhatsApp हैक होने से ऐसे बचाएं:
वॉट्सऐप अकाउंट की सेफ्टी के लिए आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन (two-step verification) एक्टिवेट करके रखना है। इसके साथ ही स्ट्रॉन्ग पिन सेट करना है। टू-स्टेप वेरिफिकेशन के लिए आपको WhatsApp के सेटिंग मैन्यू में जाना है। इसके बाद आपको यहां अकाउंट ऑप्शन में क्लिक करना है। अब आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन (two-step verification) का ऑप्शन दिखाई देगा। अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए आपको इस ऑप्शन को इनेबल करना है।अगर आपको वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से मैसेज आ रहे हैं तो इन्हें इग्नोर करें। इन मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक न करें। इसके साथ ही इस तरह के मैसेज को ब्लॉक या फिर रिपोर्ट जरूर करें। वॉट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए समय-समय पर पासवर्ड (password) चेंज करते रहें।