जिसकी भी फोन डिटेल्स अपने फोन में एक्सेस करना चाहते हैं उसके पास भी जियो का ही नंबर होना चाहिए।
इसके लिए आपको कोई पेड ऐप्लीकेशन का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।
MyJio ऐप में लॉग-इन करने के लिए यूजर के मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।
इस ट्रिक से आप किसी की इंस्टाग्राम हिस्ट्री भी अपने फोन में खोल सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप किसी के फोन की डिटेल्स अपने फोन में देखना चाहते हैं तो ये आसानी से कर सकते हैं। इसमें आपको उस व्यक्ति की कॉल हिस्ट्री (call details) ,मैसेज सब आपके फोन में दिख जाएगा। अगर आपके पास Jio का सिम है, तो आइए आपको एक ऐसी ट्रिक (trick) के बारे में बताते हैं जिसके जरिए आप पूरी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। खास बात ये है कि इसके लिए आपको कोई पेड ऐप्लीकेशन (paid application) का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। ये आप खुद ही चुटकियों में कर सकेंगे।
इसे भी जरूर पढ़ें-Lenovo लाया पावरफुल टैबलेट, मिलेगा AI फीचर्स का मजा
इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में माई जियो ऐप (My Jio app) इंस्टॉल करें। एक बात का ध्यान रखें कि आप जिसकी भी फोन डिटेल्स (call details) अपने फोन में एक्सेस करना चाहते हैं उसके पास भी जियो (Jio) का ही नंबर होना चाहिए। अब इसके बाद ऐप पर रजिस्ट्रेशन करें (register on the app) अगर ये ऐप आपके फोन में पहले से है तो आगे का प्रोसेस पूरा करें। (My Jio app) ऐप ओपन होने के बाद थोड़ा स्क्रॉल करें, यहां आपको कॉन्टैक्ट नंबर (contact number) शो होगा इसके आगे टैप करें।
इसके बाद स्विच अकाउंट (switch account) का ऑप्शन शो होगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें। ये करने के बाद सबसे नीचे दिए गए लिंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब मोबाइल आइकन (mobile icon) पर क्लिक करें, अब यहां पर वो नंबर डालें जिसकी डिटेल्स आप अपने फोन में देखना चाहते हैं। सबसे जरूरी बात नंबर डालते ही सामने वाले के पास OTP जाएगा, तो ये काम आप तभी करें जब सामने वाले शख्स का फोन आपके हाथ में हो। ओटीपी (OTP) आते ही उसे अपने फोन में डाल दें। बस इसके बाद समझिए कि आपका काम पूरा हो गया है। आपको यहां पर लिंक्ड नंबर शो होगा अब उस नंबर पर क्लिक करें। उसके बाद जब आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो Check Usage का ऑप्शन शो हो जाएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर के सारी डिटेल्स (call details) देख सकेंगे।
यही नहीं, आपके नंबर पर एक्टिव इंटरनेट डेटा पैक (internet data pack) और अन्य वैल्यू एडेड सर्विसेज की भी जानकारी किसी के हाथ लग सकती है। ऐसे में आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि किसी के साथ अपना OTP गलती से भी शेयर नहीं करना है क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है।