सिर्फ एक Instagram Reel से करें लाखों रुपये की कमाई, रेलवे दे रहा मौका

रेलवे अब आपको ट्रेन और स्टेशन पर शॉर्ट वीडियो बनाने का मौका दे रहा है।

ये वीडियो आप नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंक कंपटीशन में भाग लेकर बना सकते हैं।

कंपटीशन की घोषणा नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने की है।

वीडियो शूट करने के लिए स्टेशन और नमो भारत ट्रेन का यूज करने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप इंस्टाग्राम पर रील (Instagram Reel) बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसे तो आप कई तरह के कंटेंट्स पर रील (Instagram Reel) बनाते होंगे लेकिन एक ख़ास तरह की इंस्टाग्राम रील बनाने पर आपको लाखों रूपये मिल सकते हैं। इसके लिए आप नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंक कंपटीशन (Namo Bharat Short Film Making Competition) में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इस कंपटीशन में कंटेंट क्रिएटर्स (Creators) अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर डेढ़ लाख रुपये का कैश प्राइज (cash prize) जीत सकते हैं। कंपटीशन की घोषणा NCRTC ने की है।

इसे भी जरूर पढ़ें-WhatsApp पर वॉयस मैसेज सुनने का मन नहीं है तो उसे ऐसे पढ़ें, आ गया फीचर

इस कंपटीशन में कंटेंट क्रिएटर्स अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर डेढ़ लाख रुपये का कैश प्राइज जीत सकते हैं। कंपटीशन (Namo Bharat Short Film Making Competition) की घोषणा एनसीआरटीसी ने की है। दरअसल रेलवे अब आपको ट्रेन और स्टेशन पर शॉर्ट वीडियो (short videos) बनाने का मौका दे रहा है। इसके लिए आपको 1,50000 रुपये का ईनाम भी मिलेगा।

वीडियो की स्टोरी क्या होगी ये आप खुद ही सलेक्ट कर सकते हैं लेकिन इसकी कुछ शर्तें जरूर हैं। जैसे कि वीडियो में आपको केवल RRTS स्टेशन और नमो भारत ट्रेन को क्रिएटिव तरीके से दिखाना है। क्रिएटर्स (Creators) को शॉर्ट वीडियो (Instagram Reel) शूट करने के लिए स्टेशन और नमो भारत ट्रेन का यूज करना होगा और ख़ास बात ये है कि इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।

image 1

इस Instagram Reel को आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में बना सकते हैं। बात करें साइज और क्वालिटी की तो ये रील MP4 या MOV फॉर्मेट में 1080 मेगापिक्सल में होनी चाहिए। आपकी रील (Instagram Reel) समझ में आनी चाहिए और उसमें क्वालिटी के साथ किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज नही होना चाहिए। अगर आपकी की शॉर्ट फिल्म सबसे अलग, अच्छी और सबको पसंद आती है तो आपकी वीडियो सलेक्ट हो जाएगी। कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने वाले टॉप 3 विनर्स को कैश प्राइज (cash prize) मिलेगा। इसमें सबसे पहले नंबर पर आने वाले कैंडिडेट को 1,50,000 रुपये; दूसरे नंबर पर आने वाले को 1,00000 तथा तीसरे विनर को 50,000 रुपये का प्राइज मनी (cash prize) दी जाएगी। ये वीडियो सबमिट करने की अंतिम तारिख 20 दिसम्बर है।

ऐसे करें अप्लाई:

आप email के जरिए कंपटीशन में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इसके लिए pr@ncrtc.in पर सब्जेक्ट में “Namo Bharat Short Film Making Competition Application” लिख कर ईमेल भेजना होगा। मेल में अपनी ये सब डिटेल्स जरूर भरें- अपना पूरा नाम, 100 शब्दों में अपनी स्टोरी की स्क्रिप्ट और वीडियो कितनी देर की है। ये सब लिख कर आपको मेल सेंड करना है।