ग्लव मोड एक ऐसी सेटिंग है जिसे कई यूजर्स अनदेखा कर रहे हैं या उन्हें इसके बारे में पता नहीं है।
स्मार्टफोन की टचस्क्रीन इलेक्ट्रिसिटी चालकता पर निर्भर करती है।
टचस्क्रीन बूस्टर या ग्लव टच एनेबलर जैसे ऐप आपको ग्लव्स पहनकर डिवाइस का इस्तेमाल करने में मदद कर सकते हैं।
ये ऐप आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन सेंसिटिविटी को एडजस्ट करने में भी मदद करते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क। जैसा की दिसंबर का महीना चल रहा है और ठण्ड (cold) अपने जोरों पर है; कुछ ऐसा ही हाल जनवरी में भी रहने वाला है। वैसे सर्दियों (winter) में बाइक या कोई भी दूसरा टू-व्हीलर वाहन चलाते समय दस्ताने बड़े काम आते हैं लेकिन जब यही दस्ताने (gloves) पहनकर फोन चलाया जाये तो ऐसी सिचुएशन में फोन की स्क्रीन (phone screen) ही काम नहीं करती है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Moto G35 5G की पहली सेल लाइव, इतने धांसू ऑफर कि खुद को रोक नहीं पाएंगे आप
तो चलिए इस समस्या से निपटने के लिए आपको ऐसा तरीका बताते हैं जो इस समस्या को हल कर सकते हैं। एंड्रॉइड यूजर्स (Android users) के लिए इस सेटिंग में बदलाव करना बड़ा आसान है। पहले समझते हैं कि आखिर दस्ताने पहनकर फोन चलाने पर स्क्रीन काम क्यों नहीं करती है। स्मार्टफोन की टचस्क्रीन (phone screen) इलेक्ट्रिसिटी चालकता पर निर्भर करती है, जो यूजर की उंगलियों से उत्पन्न होती है। हम जब दस्ताने (gloves) पहन लेते हैं, तो इलेक्ट्रिसिटी रुक जाती है। इससे डिवाइस के टच डिस्प्ले (touch display) पर काम या रिएक्शन नहीं होता है।
एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Android smartphones) में कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन होते हैं, जिसमें ग्लव मोड फीचर भी शामिल है, जिसे इसी परेशानी को सॉल्व करने के लिए कंपनियां ऑफर करती हैं। इस मोड को आमतौर पर यूजर्स अनदेखा कर देते हैं या उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता है। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग खोलें। नीचे स्क्रॉल करें फिर एक्सेसिबिलिटी और कन्वीनियंस (Accessibility and Convenience) पर टैप करें। ग्लव्स मोड (Gloves Mode) ऑप्शन को इनेबल करें।इसके एक्टिव होने के बाद आप दस्ताने पहनकर स्मार्टफोन का आसानी से यूज कर सकते हैं।
आपके फोन में यह फीचर नहीं है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। Google Play Store पर पहले से ही कई थर्ड-पार्टी ऐप उपलब्ध हैं जो टचस्क्रीन सेंसिटिविटी को बढ़ा सकते हैं और आपके स्मार्टफोन की टचस्क्रीन पर ग्लव यूसेज को एक्टिव कर सकते हैं। टचस्क्रीन बूस्टर (Touchscreen Booster) या ग्लव टच एनेबलर (Glove Touch Enabler) जैसे ऐप आपको ग्लव्स (gloves) पहनकर फोन आसानी से चला सकते हैं।