बिना चार्जर ऐसे चार्ज करें फोन, कमाल की हैं ये ट्रिक्स; जरूर आजमाएं

चार्जर के बगैर फोन को चार्ज करने के लिए आपको पावर बैंक, वायरलेस चार्जिंग या USB पोर्ट जैसे ऑप्शन काम आएंगे।

चार्जर साथ न होने पर वायरलेस चार्जिंग आपकी मदद कर सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। बार-बार फोन को चार्ज न करना पड़े, इस वजह से कंपनियां स्मार्टफोन्स में बड़ी बैटरी (batteries) देने लगी हैं। यही वजह है कि अब लोग अपने साथ फोन (phone) का चार्जर (charger) लेकर नहीं चलते लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पूरा दिन फोन इस्तेमाल करते-करते फोन की बैटरी खत्म हो जाती है और घर के बाहर होने की वजह से ये भी समझ नहीं आता है कि अब करें तो क्या करें?

इसे भी जरूर पढ़ें-अब एक ही बार में WhatsApp के सारे कॉन्टैक्ट को कहें Happy Near Year

आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल में बताएंगे कि अगर आप ऑफिस में हैं, कार में हैं या फिर किसी रिश्तेदार के घर आए हुए हैं तो आप किस तरह बिना चार्जर (charger) के अपना फोन (phone) आसानी से चार्ज कर पाएंगे। कुछ ऐसे स्मार्ट तरीके हैं जिन्हें अगर फॉलो किया जाए तो आपका काम बन सकता है।

रिवर्स चार्जिंग:

न आपके पास चार्जर (charger) है और न ही डेटा केबल (data cable) लेकिन आपका फोन (phone) रिवर्स चार्ज सपोर्ट करता है तो आप अपने ऑफिस में किसी ऐसे व्यक्ति की मदद ले सकते हैं जिसका फोन रिवर्स चार्ज (reverse charge) सपोर्ट के साथ आता है।

USB चार्ज का करें प्रयोग:

अगर आपके पास चार्जर (charger) नहीं लेकिन डेटा केबल (data cable) है तो आपका काम बन सकता है, आप ऑफिस में अपने लैपटॉप, कार और अपने रिश्तेदार के घर में उनके टीवी के साथ यूएसबी पोर्ट (USB port) में फोन लगाकर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास डेटा केबल भी नहीं है तो आप किसी से केबल मांगकर फोन को चार्ज कर सकते हैं।

IMG 20241230 WA0015

पावर बैंक से चार्ज करें फ़ोन:

जो बैग आप ऑफिस लेकर जाते हैं उस बैग में या फिर अपनी कार में चार्ज किए हुए पावर बैंक (power bank) और एक डेटा केबल (data cable) जरूर रखें। इससे होगा ये अगर आप कभी घर पर ही चार्जर भूल गए तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। पावर बैंक का इस्तेमाल हर वक्त फोन (phone) को चार्ज करने के लिए न करें, ऐसा करने से फोन की बैटरी (battery) हेल्थ खराब होने लगती है। पावर बैंक (power bank) का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी सिचुएशन में ही करें। इसके अलावा यूएसबी पोर्ट (USB port) के जरिए फोन चार्ज करने पर फोन चार्जर की तुलना स्लो चार्ज होगा।