WhatsApp में कॉल रिकॉर्ड करने का कोई सीधा तरीका नहीं है।
थर्ड पार्टी ऐप्स से कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डिंग।
कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को Google Play Store जैसे ऑफिशियल ऐप स्टोर्स से डाउनलोड करें।
किसी की परमिशन के बिना कॉल रिकॉर्ड न करें, यह गैर-कानूनी हो सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। आज के समय में WhatsApp लोगों के लिए बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि लोग अपने तमाम जरूरत के कार्य व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से करते हैं। 100 में से 99% लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं और व्हाट्सएप के माध्यम से पर्सनल (personal) और प्रोफेशनल (professional) दोनों कार्य किए जाते हैं। व्हाट्सएप आने से बहुत से कार्य आसान हो गए हैं क्योंकि व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से काफी दूर बैठे लोग से भी आसानी से हम कनेक्ट कर पाते हैं और बात कर पाते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-LIC मे PWB Rider क्या होता है, कैसे काम करता है और इसके लाभ क्या है।
आप नॉर्मल कॉल पर बात करते हैं तो कॉल रिकॉर्डिंग आसानी से हो जाती है लेकिन व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्डिंग करना आपको मुश्किल लगता है। आपको बता दे कि आप WhatsApp पर भी आसानी से कॉल रिकॉर्ड (call recording) कर सकते हैं। लेकिन WhatsApp पर कोई ऑफिशियल कॉल रिकॉर्डिंग का तरीका नहीं है जिससे आप कॉल रिकॉर्डिंग लगा सके। व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्डिंग के लिए कोई फीचर नहीं दिया गया है लेकिन थर्ड पार्टी एप्स (third party apps) की मदद से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Cube ACR Features: यह कॉल रिकॉर्डिंग का एक लोकप्रिय माध्यम है और इस ऐप की मदद से आप कोई भी कॉल व्हाट्सएप पर आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं।यह दूसरे ऐप्स पर की गई कॉल भी रिकॉर्ड (call recording) करता है। एक बार स्टार्ट करने के बाद, यह हर एक कॉल को ऑटोमैटिक रिकॉर्ड करने लगेगा। रिकॉर्डिंग को ऐप में ही सेव होती है और यहीं पर इसे सुना जा सकता है। कुछ खास फीचर्स के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं वैसे तो यह फ्री है।
Salestrail Features: यह ऐप खासकर उन लोगों के लिए है जो अपने काम के लिए कॉल रिकॉर्ड (call recording) करना चाहते हैं। यह रिकॉर्डिंग को एनालाइज करता है और क्लाउड स्टोरेज भी देता है। इसके लिए हर महीने पैसे देने पड़ते हैं क्योंकि यह सब्सक्रिप्शन-बेस्ड सर्विस है।
ACR Call Recorder Features: इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसमें कॉल रिकॉर्ड (call recording) करना और उन्हें मैनेज करना बहुत आसान है। इसमें जो रिकॉर्डिंग होती है उसको कई फॉर्मेट में सेव किया जा सकता है। यह ऐप प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों तरह के यूज़र्स के लिए बेहद आसान और अच्छा है। यह फ्री है, लेकिन कुछ खास फीचर्स का यूज़ करने के लिए पैसे देने होते हैं।