boAt ने लांच किए गजब के क्लिप-ऑन ईयरबड्स, गेमर्स के लिए भी है खास फीचर

ईयरबड में 50mAh की बैटरी है, जो 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है।

Airdopes Loop में 12 मिमी ड्राइवर हैं जो बोट की सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ शक्तिशाली और इमर्सिव ऑडियो ऑफर करते हैं।

ग्राहक इसे boAt-lifestyle.com, फ्लिपकार्ट, अमेजन और Myntra से 1,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

ईयरबड्स में सीमलेस पेयरिंग और लो एनर्जी कंजप्शन के लिए ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी की सुविधा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। boAt ने अपने ओपन-ईयर वायरलेस स्टीरियो (OWS) ईयरबड्स की रेंज में नया Airdopes Loop लॉन्च किया है। यह Airdopes ProGear का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे अगस्त में लॉन्च किया गया था। लेटेस्ट OWS (Open Wireless System) ईयरबड्स उन यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं जो हमेशा चलते-फिरते रहते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर आ रहा नया फीचर, कब क्या देखना है खुद ही कर सकेंगे तय

ये वायरलेस ईयरबड्स (earbuds) बेहतर एंबिएंट साउंड टेक्नोलॉजी (sound technology) के साथ एक सिक्योर, क्लिप-ऑन फिट को कंबाइन करने का वादा करते हैं। इससे ये सुनिश्चित होता है कि यूजर्स कनेक्टेड भी रहें और अपने आस-पास के सराउंडिंग से भी जुड़े रहें। boAt Airdopes Loop OWS ईयरबड्स को लैवेंडर मिस्ट, कूल ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। ग्राहक इसे boAt-lifestyle.com, फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन (Amazon) और Myntra और ऑफलाइन चैनल्स से 1,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

ये earbuds बोट की सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ शक्तिशाली और इमर्सिव ऑडियो ऑफर करते हैं क्योंकि इसमें Airdopes Loop में 12 मिमी ड्राइवर हैं। यह अलग-अलग सुनने की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए दो EQ मोड के साथ आते हैं। इसका सिग्नेचर मोड (Signature mode) पावरफुल बेस और शार्प क्लैरिटी के साथ एक रीच और डायनामिक ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करने का वादा करता है। दूसरी ओर इस (earbuds) का प्राइवेट मोड साउंड लीकेज को 93% तक कम करता है, जिससे बेहतर प्राइवेसी सुनिश्चित होती है साथ ही क्रिस्प और क्लियर साउंड क्वालिटी (sound quality) बनी रहती है।

image 10

गेमर्स के लिए ईयरबड्स (earbuds) में बीस्ट मोड (Beast Mode) का भी फीचर है, जो गेमप्ले के दौरान लैग-फ्री सिंक्रोनाइजेशन (lag-free synchronization) सुनिश्चित करने के लिए 40ms लो लेटेंसी ऑफर करता है। इसके अलावा, ईयरबड्स ENx टेक्नोलॉजी द्वारा पावर्ड क्वाड माइक्रोफोन के साथ आते हैं, जो क्रिस्टल-क्लियर कॉल क्वालिटी (crystal-clear call quality) देने के लिए बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर करते हैं। Airdopes Loop में केस में 480mAh की दमदार बैटरी और हर ईयरबड में 50mAh की बैटरी है, जो 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है। इसमें ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी (technology) है, जो 10 मिनट की चार्जिंग से 200 मिनट तक का प्लेटाइम देती है।